• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-04-27 19:17:17    
चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबउन्मूलन अस्पताल

cri

चीन के ची-लीन प्रांत की फू-यू कांऊटी में निर्धानों के लिये स्थापित एक विशेष अस्पताल फू-यू कांऊटी के केंद्र से पश्चिम में कोई 50 किलोमीटर दूर इस अस्पताल की स्थापना वर्ष 2001 में हुई । आसपास के बीमार किसान यहां कम खर्च पर उचित उपचार पा सकते हैं । 60 वर्षीया महिला सुश्री जू शिनश्येन पीलिया से ग्रस्त थीं , बीमारी का उपचार कराते कराते उन का परिवार गरीबी के डलडल में फंस गया । पर विशेष अस्पताल खुलने से उन की हालत बेहतर हो गयी है । हमारे संवाददाता से बातचीत में वे कहती हैं कि मेरा सारी जमा पूंजी इस बीमारी के इलाज में खत्म हो गयी है । इसलिये मैं अस्पताल और जाना नहीं चाहती थी । पर दूसरों ने मुझे बताया कि फू-यू के विशेष अस्पताल में कम खर्च पर इलाज हो सकता है , तो मैं यहां आ गयी । यहां के डाक्टरों ने मेरी स्थिति देखकर मुझे मुफत उपचार किया । अब मेरी हालत बेहतर है । फू-यू विशेष अस्पताल ने मेरी जान बचा ली है ।

श्रोताओ , चीनी आबादी को 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है । और ग्रामीण क्षेत्रों में शहर जैसी चिकित्सा बीमा व्यवस्था नहीं है , इसलिये कुछ किसान खर्च की चिन्ता में बीमारी लगने पर भी अस्पताल नहीं जाते । इसे देखकर सरकार इस का समाधान तलाशने का प्रयास कर रही है । एक ऐसे ही प्रयास के तहत गरीब किसानों की मदद के लिये फू-यू कांऊटी ने वर्ष 2001 में 30 लाख यवान की पूंजी से ऐसे विशेष अस्पताल स्थापित किया । अस्पताल की उप निर्देशक सुश्री छीओ चींग ने बताया कि हमारे अस्पताल के अधिकांश मरीज किसान हैं । हमें पता है कि बहुत से किसान बीमारी की शुरूआत में अस्पताल नहीं जाते , पर अगर वे समय पर अस्पताल जाएं , तो उन की हालत बेहतर हो सकती है । इसलिये ग्रामीण क्षेत्रों के लिये विशेष चिकित्सा व्यवस्था लागू करना हमें बहुत महत्वपूर्ण लगा है ।

फू-यू विशेष अस्पताल में औषधि , शल्य-चिकित्सा , बालरोग और स्त्रीरोग समेत 16 विभाग हैं । अस्पताल के सभी 60 कर्मचारी सब कांऊटी अस्पताल से आते हैं , और उन के पास उन्नत यंत्र-उपकरण , 40 बिस्तर तथा एक एमब्यूलैंस (ambulance) भी उपलब्ध है । गरीब किसानों की मदद देने के लिये इस अस्पताल की फीस आम अस्पताल से 20 प्रतिशत कम रखी गयी है । कुछ गरीब रोगियों को और 40-50 प्रतिशत की छूट तक दी जाती है । और जो अत्यंत गरीब है , उन्हें निःशुलक उपचार किया जाता है ।

ली श्वे नामक एक युवा किसान को हड्डी की बीमारी के चलते लम्बे अरसे तक बिस्तर पर पड़े । अखिर विशेष अस्पताल के उपचार से उन की हालत सुधरी । उन्हों ने कहा कि मुझे दूसरों ने स्ट्रेचर (strecher) से इस अस्पताल तक पहुंचाया । यहां मुझे न सिर्फ मुफत दवा मिलती है , बल्कि खाने रहने के खर्च से भी मुक्त रखा गया है । यहां तक कि अस्पताल के चिकित्सकों ने मेरे लिये 800 यवान का चंदा भी एकत्र किया । अब मैं स्वयं पैदल से घूमने में समर्थ हो गया हूं । यह अस्पताल बहुत अच्छा है , मैं बाद में भी जरूर समाज के लिये कोई न कोई योगदान करूंगा ।

यह अस्पताल सरकारी सहायता पर निर्भर नहीं है । इस ने एक साल में 20 हजार रोगियों का इलाज किया है , और किसान रोगियों को कुलमिलाकर 3 लाख यवान की सहायता देने के बाद भी अच्छा मुनाफा हासिल किया है ।

सुश्री छीओचींग ने कहा कि अस्पताल में काम शुरू होने के पहले साल हमें 9 लाख यवान की आय प्राप्त हुई है । और फू-यू कांउटी में हमारे अस्पताल का बहुत नाम फैला है । पता चला है कि फू-यू कांउटी में ऐसे कुछ और अस्पतालों की स्थापना की जाएगी , इस से कुछ वर्षों के बाद कांउटी के सभी किसान कम खर्च पर सही चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकेंगी । चीन सरकार की योजना के अनुसार वर्ष 2010 तक देश भर में चिकित्सा बीमा व्यवस्था लागू हो जाएगी , और ग्रामीण क्षेत्रों के मौजूदा चिकित्सा सेवा जाल को सुधार लिया जाएगा । इस से चीनी किसानों का स्वास्थ्य और जीवन स्तर बहुत उन्नत हो जाएगा ।