• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-04-26 10:23:19    
श्रोता द्वारा भेजी गई अखबार की कटिंग

cri

बेत्तिया बिहार के मैहती हसन द्वारा भेजी गई एक अखबार की कटिंग , नुसखा एक है बेकार की उधेड़ बुन में न पड़े ।

कुछ लोग फैसला लेने में जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं , तो कुछ लोग किसी तरह का फैसला लेने में बहुत परेशान हो उठते हैं और इसी उधेड़ बुन में अपना दिमाग खाली कर डालते हैं । परफेक्शानिस्ट और अनिश्चित लोग इसी कैटेगरी में आते हैं । ऐसे लोग कुछ भी फैसला करें , वे अपने फैसलों से संतुष्ट नहीं होते । एगर आप को मुश्किल से मुश्किल फैसला भी लेना हो , तो परेशान न हों , बल्कि सुकून से सोचें और ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट में फैसला सुना डालें । अगर मामला ज्यादा गंभीर हो , तो दूसरों से सलाह मशविरा करने के लिए भले ही ज्यादा समय ले लें , पर अपना दिमाग को किसी भी सूरत में न खाली करें ।

नुस्खा दोः दिल का बोझ हल्का करे ।

हो सकता है, आप बरसों पुरानी किसी भावनात्मक घटना को अब भी अपने दिल का बोझ बनाए घूम रहे हों । पर अब वक्त आ गया है कि अपने दिल का बोझ हल्का कर लें । लोग अपने दिल का बोझ हल्का करने से डरते हैं कि इस से उन्हें तकलीफ होगी । पर रोज रोज की तकलीफ उठाने से तो बेहतर है कि एक बार तकलीफ उठा कर हमेशा के लिए समस्या से फुर्सत पा ली जाए । क्योंकि किसी तकलीफ देने वाली बात को दिल में रखने पर बहुत ज्यादा एनर्जी बरबाद होती है । इसलिए बीती बातें भूल जाइए और खुश रहिए ।