• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-04-23 15:41:31    
तिब्बत का विकास

cri

इधर के वर्षों में , तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार विज्ञान व शिक्षा जरिय तिब्बत के निरंतर विकास को बढावा देने की रणनीति पर डटी रही । तिब्बती जनता का जीवन बहुत सुधर गया है । और साथ ही तिब्बत में मानवतावादी की स्थिति भी साल दर साल सुधरी है । तिब्बती जनता के बच्चों को स्कूल में अध्ययन करने की स्थिति में सुधार आया है और अध्यापकों के वेतन में भी बड़ी वृद्धि हुई है और स्कूल भी बड़ी संख्या में व्यक्तियों को आकर्षित कर रहे हैं । शिक्षा में अधिक पूंजी लगाने से तिब्बत की शिक्षा व्यवस्था के सुधार को गति मिली है , फलस्वरुप शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ती गई है । और तिब्बत में अनिवार्य शिक्षा को लोकप्रिय बनाने और अनपढ़ों की संख्या में कमी लाने के लिये मदद प्राप्त हुई है।

वर्ष 2003 में तिब्बत की 49 काउंटियों के लगभग 88 प्रतिशत के स्कूली उमर वाले बच्चे प्राइमरी स्कूलों में दाखिल हो गए थे और मोटे तौर पर 6 साल की अनिवार्य शिक्षा को लोकप्रिय बनाने का लक्ष्य पूरा हो गया । प्रदेश की 8 काउंटियां भी 9 साल अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता हासिल कर चुकी । 24 काउंटियों में युवाओं की निरक्षरता दर 34.3 प्रतिशत तक घट गयी थी । इस दौरान तिब्बत के मिडिल स्कूलों व उच्च शिक्षा संस्थाओं का ढांचागत समायोजन भी हुआ । तिब्बत विश्वविद्यालय की विस्तार-योजना भी हाल ही में औपचारिक रुप से अमल में लायी गयी है । तिब्बती लोगों का मानना है कि इन सभी प्रगतियों का श्रय केंद्र सरकार की सही नीतियों को जाता है ।

विश्वास है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में तिब्बत में और ज्यादा प्रगतियां प्राप्त हो जाएंगी । सरकार वैज्ञानिक व तकनीकी कार्य को महत्व देती है और सरकार ने उन्नतिशील तकनीक के आयात व प्रचार की भी बड़ी कोशिश की है । इस के चलते किसानों व चरवाहों की नयी तकनीकों का इस्तेमाल करने की क्षमता बढ़ती गई है । विज्ञान व तकनीक के इस्तेमाल ने तिब्बत की आर्थिक वृद्धि में बड़ा योगदान किया । इस समय तिब्बत में उच्च व नयी तकनीक पर आधारित उद्योग का तेजी से विकास हो रहा है । गतवर्ष तिब्बत में उच्च व नयी तकनीक वाली कंपनियों की संख्या पंद्रह तक जा पहुंची थी । इन प्रगतियों से तिब्बत और तिब्बती जनता के जीवन में भी भारी परिवर्तन लाया गया ।