• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-04-13 08:24:06    
श्रोताओं की नजर में सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण

cri
सिवान बिहार के राज गुप्ता ने हमें लिखे पत्र में कहा कि हम श्रोता आप के बहुत आभारी है कि आप हमारे समक्ष सी .आर .आई से बेहतर प्रोग्राम प्रस्तुत करते हैं । आज वैसे ही प्रोग्राम प्रस्तुत करते हैं , जिस की हमें जरूरत पड़ती है , अर्थात सी .आर .आई वेसे ही प्रोग्राम प्रस्तुत करता है , जो हमें अच्छा लगे , यानी वह अपने श्रोताओं के पसंद के ही प्रोग्राम प्रस्तुत करता है । सी .आर .आई अपने श्रोताओं की पसंद ना पसंद का ख्याल रखता है । यह गहना गलत नहीं होगा कि सी .आर .आई का निर्माण श्रोताओं की पसंद के अनुसार ही हुआ है ।

राज गुप्ता ने पत्र के साथ नव वर्ष की एक कविता भी भेजी है ,जो इस प्रकार हैः

नव वर्ष की नव नव बधाई ,

आई जग में आई , नव वर्ष की नव किरण आई ।

बधाई हो बधाई , नव वर्ष की नव नव बधाई ,

शीत की बहारों में लोक उत्सव की बगिया खिले ,

ओस की घटाओं में शुभ सब को ये सौगत मिले ।

किसी की ग्रीटिंग पत्र , तो किसी को हलवा मिठाई ,

बधाई हो बधाई , नव वर्ष की नव नव बधाई ।

चलता फिरता पिकनिक ,हर बाग हर उद्यान में ,

टेन्ट मोहक रहते , दर्शक अतिथि के सम्मान में ।

गीत संगीत बजते बजती हर्षों की शहनाई ,

बधाई हो बधाई , नव वर्ष की नव नव बधाई ।

श्री राज गुप्ता की बेहतर कविता के लिए उन्हें हार्दिक धन्यावाद ।

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के दीप्ती वैश्य ने हमें लिख कर कहा कि मैं भारत वर्ष के उत्तर प्रदेश के जिला बुलंद शहर के सिकन्दरा बाद टाउन से सी .आर .आई के सभी भाई व दोस्तो को शुभकामनाएं दे रहा हूं ।

मेरा यह चिट्ठी आप लोगों के पास पहली बार भेज रहा हूं । मैं आप लोगों से यह उम्मीद करता हूं कि आप मेरा यह पत्र पा कर चाइनीज भाषा सिखाने वाली पुस्तक भेजने की कृपा करें । अगर मेरा लिखने में कुछ भुल हो गया , तो मुझे माफ कर देना , मैं आप का प्रतिदिन का श्रोता भाई हूं ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के शाहनवाज अहमद ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप को जान कर अत्याधिक प्रसन्नता होगी कि ईद के अवसर पर हमारे क्लब सी .आर .आई ग्रुप की ओर से एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य मेहमान के रूप में रेडियो लिस्नर्स युनियन के अध्यक्ष शमसद्दीन साकी अदीबी एवं मोहम्मद सालिम अंसारी , मसूद अहमद आजमी जी के अतिरिक्त मुबारकपुर व पास पड़ोस के बहुत सारे श्रोताओं को बुलाया गया , इस समारोह में श्रोताओं ने एक दूसरे को बधाई देने के साथ साथ सी .आर .आई के हिन्दी परिवार को भी बधाई प्रस्तुत की थी ।

समारोह में हिन्दी कार्यक्रमों पर भी खूब विचार निमर्श किया गया और लगभग सभी कार्यक्रमों को सराहा गया , विशेष रूप से आप के न्यूनतम समाचार एवं सामायिक रिपोर्टों की सब से अधिक तारीफ की गई , समारोह के अन्त में खूब खूब सेवियां खायी और खिलायी ।

अररिया बिहार के शिबाकंचन ने आप का पत्र मिला कार्यक्रम के नाम लिखे पत्र में कहा कि मैं आप का नियमित श्रोता हूं , तथा हमारे क्लब के सभी सदस्य आप के प्रोग्राम बड़ी ध्यानपूर्वक सुनते हैं । हमारे क्लब की एक विशेष बैठक में सी .आर .आई से प्रसारित कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श हुआ , जिस में आज का तिब्बत कार्यक्रम को काफी सराहा गया , तथा और सारे कार्यक्रम भी अच्छे बताये गए । रहा फेरबदल की बात पर तो सारे सदस्यों ने कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल से एक ऐसा प्रोग्राम हो , जिस में श्रोता के जन्म दिन या कोई ऐसा संदेश , जो एक श्रोता किसी दूसरे श्रोता तक रेडियो के मार्फत पहुंचा सके । यह तो हमारे 70 सदस्य वाले क्लब के श्रोताओं की राय है ।

कानपुर उत्तर प्रदेश के डाक्टर तय्याब ने हमें लिख कर कहा कि मैं पिछले आठ महीनों से आप के कार्यक्रम सुनता आ रहा हूं , मुझे आप के कार्यक्रम चीन का भ्रमण , खेल जगत , सवाल जवाब बहुत पसंद है । आप से अनुरोध है कि आप अपने कार्यक्रमों में आप का स्वास्थ्य कार्यक्रम भी शामिल करें , क्योंकि मैं इस कार्यक्रम से जुड़ा हुआ हूं । और आप के कार्यक्रम को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर सकता हूं ।

जौधपुर राजस्तान के सौरभ मेहता , रोरकेला उड़ीसा के आकिब निहाल खान तथा कालाहांडी उड़ीसा के सुरेश चन्द्र नाग ने हमें लिख कर यह कहा कि वे सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण के नियमित श्रोता हैं और सी .आर .आई के सभी कार्यक्रम पसंद भी आते है , सी .आर .आई के कार्यक्रमों से उन्हें चीन के बारे में खूब सारी जानकारी मिलती है । उन्हों ने यह भी कहा कि श्रोता वाटिका मिल कर बहुत पसंद आयी और इस का नया अंक भेजने का अनुरोध है ताकि अपने दोस्तों के बीच इस को दिखा सकें । सुरेश चंद्र नाग ने दूसरे विदेशी रेडियो प्रसारण और सी .आर.आई की तूलनात्मक चर्चा भी की है और कहा कि भारत चीन मैत्री और सहयोग को बढ़ाने की सी .आर .आई बड़ी कोशिश कर रहा है , उन्हें चीनी लोगों की आवाज में प्रस्तुत गीत संगीत बहुत मधुर लगता है ।