• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-04-12 18:30:36    
विश्वविख्यात एक्शन स्टार जैकी छन

cri

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के अभिनेता जैकी छन को शायद आप सभी जानते होंगे । उनके द्वारा अभिनीत अधिकतर फिल्में चीनी जनता को ही नहीं , विश्व के विभिन्न देशों के लोगों को पसंद हैं । मिसाल के लिए यहां हम "rush hour","rush hour 2", "Shanghai Noon","who am I","The Accidental Spy" आदि फिल्मों के नाम ले सकते हैं । आज के कार्यक्रम में मैं आप को सुनाऊंगी जैकी छन की कहानी ।

जैकी छन का जन्म वर्ष 1954 में हांगकांग में हुआ । छै-सात की उम्र में उन्होंने एक फिल्म स्कूल में चीनी वूशू सीखना शुरू किया । इस फिल्म स्कूल का उनका जीवन बहुत कठिन था । अध्यापक बड़े संजीदा थे औऱ विद्यार्थियों से कोई गलती होने पर उन्हें मारते-पीटते तक थे। ऐसे मुश्किल माहौल में भी जैकी छन ने सच्ची लगन से चीनी वूशू की शिक्षा ली। इसने उनके फिल्मों में काम करने की बुनियाद डाली । जब फिल्म कंपनियों ने स्कूल से निकलने वाले विद्यार्थियों में से अपने अभिनेता चुनने चाहे तो जैकी छन का फ़िल्म के साथ शुरुआती संपर्क हुआ । इस की याद करते हुए जैकी कहते हैं कि एक दिन फिल्म निर्देशक यांग ज्यून ने मुझे शूटिंग के लिए अपनी कंपनी बुलाया । मुझे वहां उनके निर्देश पर काम करना था । वहां मैं ने गीत गाया औऱ नृत्य भी करके दिखाया ,जो सब लोगों को पसंद आया ।

जैकी छन को फिल्म क्षेत्र में प्रवेश करने पर शुरू में बहुत छोटी भूमिकाएं ही मिलीं लेकिन उन्होंने हरेक को महत्वपूर्ण माना । इस तरह मेहनत से काम करने वाले जैकी जल्द ही एक श्रेष्ठ अभिनेता बन गये।

वर्ष 1977 में चीनी एक्शन फिल्मों के विश्वविख्यात अभिनेता ब्रूस ली के आकस्मिक देहांत से हांगकांग फिल्म जगत को भारी झटका लगा। हांगकांग के फिल्म निर्देशकों को इसके बाद ऐसे अभिनेता की खोज करने पर मजबूर होना पड़ा, जिसका चेहरा , बातचीत की शैली , और अभिनय क्षमता ब्रूस ली जैसी हो। जैकी पर उन की नज़र पड़ी । लेकिन जैकी दूसरे ब्रूस ली नहीं बनना चाहते थे। उन की आशा ब्रूस ली से बिलकुल अलग अभिनय शैली प्रदर्शित करने की थी।

खैर इस के बाद, जैकी छन हांगकांग फिल्म जगत के लिए ही नहीं, विश्व फिल्म जगत के लिए एक से एक आश्चर्य लेकर आये और ब्रूस ली के बाद सर्वश्रेष्ठ ऐक्शन अभिनेता करार दिये गये ।

वर्ष 1978 में जैकी छन द्वारा अभिनीत फिल्म "drunken master" बड़ी सफल रही । इस फिल्म से जैसी छन रातोंरात दर्शकों के चहेते ऐक्शन स्टार बन गये। जैकी छन की ऐक्शन फिल्में भारी परिवर्तन के साथ आईं । उन्होंने अपनी फिल्मों में प्रहसन को ऐक्शन में ढालने की कोशिश की। इससे दर्शकों का आनंद बढ़ा। अपनी फिल्मों की शैली की चर्चा में जैकी बताते हैं कि

मुझे लगा कि ब्रूस ली की नकल नहीं करनी चाहिए । ब्रूस ली के ऐक्शन की कोई नकल हो भी नहीं सकती थी। अब आप मेरी नकल करना चाहें तो शायद वह भी नहीं कर सकते , क्योंकि फिल्मों ने दर्शकों के लिए दिल में हमारी एक खास छवि बैठा रखी है ।

किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए जैकी छन बड़ी मेहनत करते हैं । उन्होंने बताया कि हॉलीवुड की अधिकतर ऐक्शन फ़िल्मों में ऐक्शन कम्प्यूटर करता है , लेकिन अपनी फ़िल्मों में ऐक्शन वे खुद करते हैं । जाहिर है जैकी के लिए शूटिंग एक बहुत जोखिम भरा काम है । फ़िल्म "ए योजना" की शूटिंग के समय उन्हें एक तीनमंजिला इमारत से नीचे कूदना था। "पुलिस की कहानी" में वे एक डिपार्टमेन्टल स्टोर में बिजली के तारों पर से नीचे गिरने को मजबूर थे, फ़िल्म "who am I" में उन्हें एक ऊंची इमारत के छज्जे से फिसलते हुए नीचे आना पड़ा और हाल में आई फ़िल्म "the medallion"में उनसे नदी में गिरते एक बच्चे को बचाने का कौशल दिखाने को कहा गया। ये सभी खतरों से भरे ऐक्शन थे , लेकिन जैकी ने इन फ़िल्मों में खुद कर दिखाया। उनके इन ऐक्शनों ने उनके दीवानों को उनसे सचमुच प्यार करने को बाध्य किया।

खतरनाक ऐक्शन करने वाले जैकी शूटिंग के दौरान कई बार घायल भी हुए हैं । तीस वर्षों के अपने फिल्म जीवन में उन्होंने कितनी चोटें खाईं यह वे खुद भी नहीं बता सकते । हां हर बार चोट ठीक हो जाने पर जैकी पहले की ही तरह शूटिंग में जुटते रहे । इस की चर्चा आने पर वे कहते हैं कि

वास्तव में मैं वैसा बलवान व्यक्ति नहीं हूँ जैसा कि लोग मुझे समझते हैं। मैं बहुत साधारण आदमी हूँ लेकिन फ़िल्म के लिए पता नहीं कैसे मैं वह सब कर गुजरता हूँ । शूटिंग के वक्त लगता है कि मुझे ऐसा ही करना चाहिए। मैं चीनी फिल्मों के गौरव के लिए ऐसा करता हूँ । मेरी अधिकांश फिल्में लोगों ने पसंद की हैं लोगों ने पसंद की हैं और उन्होंने खासा पैसा भी कमाया है । इसलिए मुझे अपनी फ़िल्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करना ही पड़ता है ।

जैकी छन एशिया के सब से लोकप्रिय अभिनेता कैसे बने । उन की हर फिल्म सिनेमा से कमाई का प्रतीक बनी ।वर्ष 1998 में जैकी छन की फिल्मों ने सिर्फ़ हांगकांग में सात करोड़ अमरीकी डालर कमाये ।

1990 के दशक में जैकी छन की फिल्मों ने अमरीका के हॉलीवुड में सफलतापूर्वक प्रवेश पाया । "rush hour" श्रृंखला की उनकी दो फिल्मों को अमरीका में विशेष सफलता मिली । इस से जैकी हॉलीवुड के सब से मूल्यवान चीनी अभिनेता बने । आज जैकी छन विदेशों में बहुत लोकप्रिय हैं । वर्ष 1996 में वे ओस्कर पुरस्कार समारोह में भी निमंत्रित रहे ।

जैकी छन ने कोई औपचारिक शिक्षा नहीं पायी , लेकिन वे मेहनती होने के साथ बड़े बुद्धिमान भी हैं। उन्हें कई भाषाएं आती हैं । अंग्रेजी, जापानी, व कोरियाई भाषाएं उन्होंने अपनी खुद की कोशिशों से ही सीखीं।

हाल के वर्षों में थांग च्वांग नामक चीनी पोशाक को जैकी छन की फिल्मों ने बहुत आम बना दिया है । जैकी छन विभिन्न समारोहों में थांग च्वांग पहन कर आते हैं । उनके अनुसार यह चीनी पोशाक चीन के रस को अभिव्यक्त करती है । जैकी के दीवाने विश्व भर में फैले हुए हैं औऱ इनमें से अनेक उन की तरह थांग च्वांग पहनने लगे हैं ।

जैकी छन एक सफल अभिनेता ही नहीं, गायक भी हैं । उनके गाये गीत भी लोगों ने सराहे हैं ।