• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-04-07 20:29:14    
चीनी मुख्यभूमि में थाइवानी छात्रों की पढ़ने जाने की रूझान

cri
इधर के कुछ वर्षों में चीन की मुख्यभूमि और थाइवान के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग लगातार विस्तृत होता गया है। इस दौरान अनेक थाइवानी छात्र मुख्यभूमि के कालेज़ों में पढ़ने आये। चीनी शिक्षा मंत्रालय के पदाधिकारियों के अनुसार चीन के विभिन्न कालेज़ थाइवानी छात्रों को अपने यहां प्रवेश देने और चीन में उनके अध्ययन की यथासंभव अनुकूल स्थिति तैयार करने के काम में लगे हैं। सुनिये विस्तार से । हाल के वर्षों में अध्ययन के लिए चीन की मुख्यभूमि आने वाले थाइवानी छात्रों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है । आंकड़े बताते हैं कि इस समय मुख्यभूमि के 60 कालेज़ों में लगभग 6 हजार थाइवानी छात्र पढ़ रहे हैं। उनके अध्ययन विषय मुख्य तौर पर परंपरागत चीनी चिकित्सा पद्धति , पश्चिमी चिकित्सा प्रणाली, कानून और अर्थशास्त्र हैं। चीनी शिक्षा मंत्रालय के हांगकांग,मकाओ व थाइवान मामलों के कार्यालय के उप प्रधान श्री च्यांग तुंग ने इसकी चर्चा में कहा कि थाइवानी छात्रों के जीवन और अध्ययन की वस्तुस्थिति के अनुरूप हम ने जिन कालेज़ों में ये छात्र भरती हैं , वहां उन की देखभाल के लिए विशेष संस्थाओं के गठन की मांग की है। इन कालेज़ों से अपेक्षा है कि वे थाइवानी छात्रों के सामान्य जीवन का पूरा ध्यान रखेंगे और उन की रोज़मर्रा की जरूरतों के मुताबिक उन्हें विशेष रियायत देंगे। श्री च्यांग का कहना है कि चीन की मुख्यभूमि के सभी 1000 से अधिक कालेज़ थाइवानी छात्रों को अपने यहां प्रवेश दे सकते हैं। इस काम के निपटारे के लिए मुख्यभूमि के संबंधित विभागों ने कुछ विशेष नीतियां भी बनायी हैं । उदाहरण के लिए मुख्यभूमि और थाइवान के बुनियादी शिक्षा के भिन्न प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए मुख्यभूमि के कालेज़ों ने थाइवानी छात्रों के लिए विशेष पूर्व कक्षाएं खोली हैं। मुख्यभूमि के छात्रों को कालेज़ में प्रवेश पाने के लिए राष्ट्रव्यापी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। यह प्रवेश परीक्षा राजनीति, अंग्रेजी आदि विभिन्न विषयों में ली जाती है । थाइवानी छात्रों की स्थिति अलग है । इसलिये मुख्यभूमि के कालेज़ों ने थाइवानी छात्रों के लिए अलग परीक्षा का प्रबंध किया है । थाइवानी छात्रों के लिए कालेज़ में प्रवेश पाने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक पाना भी आवश्यक नहीं रखा गया है । विभिन्न कालेज़ स्वतंत्र रूप से थाइवानी छात्रों को दाखिला दे सकते हैं। इस के अलावा मुख्यभूमि के कालेज़ थाइवानी कालेज़ों तथा विदेशी कालेज़ों के थाइवानी छात्रों को शिक्षा सत्र के मध्य में भी अपने यहां पढ़ने की इजाजत देते हैं । चीन की मुख्यभूमि के कालेज़ों से थाइवानी छात्रों से न्यायसंगत शिक्षा शुल्क लेने की भी अपेक्षा की गई है। इस शुल्क को एक हद से ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता है। इस के अलावा मुख्यभूमि के कालेज़ों ने थाइवानी छात्रों की सुरक्षा की गारंटी तथा उन की चिकित्सा बीमा व्यवस्था आदि के भी कड़े नियम सुरक्षित किये हैं। क्वांगचाओ चीनी परंपरागत पध्दति चिकित्सा विश्वविद्यालय थाइवानी छात्रों को अपने यहां प्रवेश देने वाला मुख्यभूमि का एक प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान है । इस विश्वविद्यालय के थाइवानी छात्रों के मामलों के प्रभारी श्री वान हूंग फेई ने बताया कि 1988 से अब तक क्वांगचाओ का यह चीनी परंपरागत पध्दति चिकित्सा विश्वविद्यालय कुल 500 थाइवानी छात्रों को प्रशिक्षण दे चुका है । आज विश्वविद्यालय में 400 से अधिक थाइवानी छात्र पढ़ रहे हैं , यह संख्या चीनी की सभी उच्च शिक्षा संस्थाओं में सब से बड़ी है। श्री वान ने कहा कि हम थाइवानी छात्रों के अध्ययन और जीवन दोनों पर विशेष ध्यान देते हैं। कालेज़ में थाइवानी छात्रों को दूसरे छात्रों से अलग रखा जाता है और हमारे सब से अनुभवी अध्यापक इन छात्रों को पढ़ाते हैं। थाइवानी छात्रों की कक्षाएं और अन्य अध्ययन सामग्री भी मुख्यभूमि के छात्रों से अच्छी है । बताया जाता है कि क्वांगचाओ परंपरागत चीनी पद्धति चिकित्सा विश्वविद्यालय से स्नातक हुए सभी थाइवानी छात्र चीनी पद्धति चिकित्सा की ऐसी जानकारी हासिल कर चुके हैं कि मुख्यभूमि से थाइवान वापस लौटने पर स्थानीय लोगों की अच्छी सेवा कर सकें। खबर है कि इस साल भी चीन की मुख्यभूमि के विभिन्न कालेज़ थाइवानी छात्रों को अपने यहां दाखिला देंगे। इन कालेज़ों ने इधर थाइवानी छात्रों की भरती की संबंधित तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।