• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-03-30 14:48:51    
श्रोताओं के विचार में सी .आर .आई का हिन्दी श्रोता वाटिका

cri
कोआथ बिहार के राकेश रौशन ने हमें लिख कर कहा कि श्राता वाटिका का नवीन अंक पढ़ कर मन प्रफुलित हुआ । इस अंक में बहुत ही ऐसी बातें हैं जो मनमोह लेती है ।

जैसे श्याओ थांग जी की दिल्ली याद , राकेश वव्स जी का चीन में रहना , विशेष कर इन दोनों महानुभाव का लेख हमें काफी अच्छा लगा । इस के अलावा इस वाटिका में और भी कई लेख व कविताएं हैं , जो हमारा दिल जीत लेती है ।

श्रोता वाटिका सी .आर .आई का एक दर्पण है , जिस में श्रोता सी .आर .आई को स्पष्ट रूप देखता है । इस में श्रोताओं को समुचित स्थान दे कर उन के फोटो , लेख तथा कविता को प्रकाशित किया जाता है । मेरा सुझाव है कि श्रोता वाटिका में पत्र -मित्रता की एक कड़ी खोले , जिस में श्रोताओं के पूरा पता प्रकाशित हो , इस से श्रोताओं को पत्र मित्रता करने में आसानी होगी । उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि मेरे इस सुझाव पर अवश्य ध्यान दिया जाएगा ।

श्री राकेश रोशन ने अपने पत्र में वाटिका की चर्चा करने के अलावा हमारे कार्यक्रमों का थोड़ा कुछ जिक्र भी किया , आप ने लिखा है कि 26 दिसम्बर को चीन की झलक में माओ त्से तुंग की 11वीं जयंती के अवसर पर इन के बारे में ढेरों जानकारियां दी गई , हुनान प्रांत के शाओ सान गांव में पैदा हुए माओ त्से तुंग को चीन की सुधार व खुलेपन की नीति का मुख्य अभिकल्पक कहा जाता है ।

सी .आर .आई ने हिन्दी कार्यक्रम का वेबसाइट शुरू कर सराहनीय प्रयास किया है , इस से बहुत से श्रोता अपनी सुविधा के अनुसार लाभान्वित होंगे और वेब साइट के जरिए सी . आर .आई को सुन सकेंगे

सार्क क्लब के ईश्वर दीन प्रजापति ने हमें लिख कर कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारी सम्पूर्ण चेतना का स्रोत चाइना रेडियो इंटरनेशनल ही रहा है , जो विश्व में एक अलग स्थान बनाता जा रहा है । वह है अनंत ऊंचाई का । जहां से सारे संसार की एक ऐसी तस्वीर प्रस्तुत होती है कि वह दृश्य वर्णन की सारी सीमाओं को भी रख कर नहीं शामिल किया जा सकता ।

अपने को और भी अधिक प्रगतिशील बनाने के संदर्भ में बहुत से बदलावों के साथ सी .आर.आई ने अपनी जगह बनायी है । लेकिन इस में थोड़ी सी कमी रह गई है , जो संभव है कि स्थिरता प्राप्त करने पर सर्वोतम बिन्दु प्राप्त कर ले । वह है सुबह का प्रसारण न किया जाना । क्यों कि आम भारतीय जिस ताजगी भरे मानसिक दृष्टिगत होते हैं , वह स्तर शाम को कहां होता है । ऐसे में सी .आर .आई सुबह प्रस्तुत हो कर भारतीयों का दिल जीत लेगा , काश ऐसा हो पाता ।

श्री प्रजापति के यो कुछ सुझाव है , मीटरबैंड को नियमित स्थिरता प्रदान किया जाए , क्यों कि प्रसारण कभी एकदम से ही गायब हो जाते हैं ।

हर सभा को नवीनता प्रदान करें , और सिर्फ दो एक बार ही प्रसारण प्रस्तुत करें और प्रोग्राम के मध्य में मुख्य समाचारों को और समाप्ति पर भी मुख्यसमाचार सुनवाएं ।

मऊ उत्तर प्रदेश के जफर हैदर ने हमें लिख कर कहा कि हम डायमंड क्लब के सदस्य सी .आर .आई के हिन्दी व ऊर्दू दोनों प्रसारण सुनते हैं , सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण में चीन का भ्रमण , चीन में निर्माण व सुधार , आप का पत्र मिला , चीनी बोलना सीखे , खेल जगह और विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य बहुत अच्छे हैं और इस से हमें बड़ी मूल्यवान जानकारियां प्राप्त होती है । आप की हिन्दी पत्रिता श्रोता वाटिक के दर्शन हमें अभी तक नहीं हुए , कृपया करके आप वर्ष 2003 के अंक अवश्य भेजें ।

चमोली उत्तरांचल के प्रकाश सिंह कठैत ने हमें लिखे पत्र में शिकायत की है कि 15 अक्तूबर से अभी तक मेरे पत्र का जवाब मुझे पत्र के द्वारा नहीं दिया गया , न ही हिन्दी सेवा में पढ़ा गया । आज तक मैं ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग को तीन पत्र भेजे , लेकिन मुझे दुख है कि आप के रेडियो स्टेशन कर्मचारियों ने मेरे पत्र का जवाब तक नहीं किया । श्री प्रकाश कठैत ने यह भी कहा कि आप के पास अगर चीनी भाषा सीखने की पुस्तक और श्रोता वाटिका माला हो , तो शीघ्र ही मुझे भेजें और मेरे पत्र को सी .आर .आई हिन्दी सेवा में पढ़ें , मुझे अपना नाम व अपना पत्र सुन कर प्रसन्न होगा ।आप के कार्यक्रमों में मुझे आज का तिब्बत , चीनी बोलना सीखे , आप की पसंद , चीनी गीत संगीत , चीन का भ्रमण और आप का पत्र मिला बहुत अच्छे लगते हैं ।

मांदी हिमाचल प्रदेशके विद्या सागर सोनी ने हमें लिख कर कहा कि मैं सी .आर .आई की हिन्दी सेवा का नया श्रोता हूं , मुझे आप के सभी कार्यक्रम अच्छे लगते हैं , चीन का भ्रमण , आज का तिब्बत , चीनी बोलना सीखें , सवाल जवाब , जीवन व समाज , आप का पत्र मिला , सांस्कृतिक जीवन , आप की पसंद मेरे पसंदीदा कार्यक्रम हैं । श्रोता वाटिका को पढ़ कर मुझे आप के और चीन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई , यह पत्रिका बहुत उपयोगी व सुन्दर पत्रिका है । कृपया करके आप इसे मुझे नियमित रूप से भेजते रहें ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के अबुसाद अलीमी ने हमें लिख कर कहा कि हमारा श्रोता क्लब सी .आर .आई को लोगों तक पहुंचाने हेतु अथक प्रयास कर रहा है तथा घर घर जा कर आप के कार्यक्रम सुनने को प्रेरणा देता है ।

इसी उपलक्ष में गत दिनों एक सभा आयोजित की गई जिस में सी .आर .आई के कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई , इसी दिन हमारे श्रोता क्लब के कुछ सदस्यों की ली गई एक तस्वीर भेज रहे हैं । आशा है कि श्रोता वाटिका में प्रकाशित करेंगे ।

अबुसाद के साथी हमदर्द लिस्नर्स क्लब के सदस्य श्री अहमद फराज ने भी हमें लिखा कि मुझे आप के सभी कार्यक्रम रोचक तथा ज्ञानवर्धक लगते हैं । समाचार चीन के बारे में आलेख तथा रिपोर्ट बहुत सुन्दर लगते हैं । आप का पत्र मिला , चीनी कहानी और सवाब जवाब यह सब मुझे सुन्दर लगता है ।