• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-03-15 09:51:28    
बीमा चीनी लोगों के जीवन में प्रवेश कर रहा है

cri
चीन के निरंतर तेज आर्थिक विकास से चीनी नागरिकों का जीवन दिनोंदिन समृद्ध होता जा रहा है। आज जब चीनी लोगों के पर्याप्त भोजन व वस्त्रों की समस्या पूरी तरह हल हो चुकी है , अधिकाधिक लोग अपने जीवन व स्वास्थ्य की रक्षा पर विशेष ध्यान देने लगे है । इसके चलते संपत्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य की बीमा व्यवस्था भी धीरे-धीरे चीनी नागरिकों के जीवन में प्रवेश करने लगी है।

गत वर्ष राजधानी विश्वविद्यालय से स्नातक हुई सुश्री चिंग मिन फिलहाल एक सांस्कृतिक प्रसारण कम्पनी में काम कर रही हैं। थोड़ी बहुत बचत के बाद उन्होंने हाल ही में अपने लिए एक स्वास्थ्य बीमा खरीदा। अपने इस फैसले के बारे में बताते हुए सुश्री चिंग मिन बोलीं, कुछ समय पूर्व मेरी एक सहेली के पिता अचानक गंभीर रूप से बीमार हुए। सौभाग्यवश वे स्वास्थ्य बीमा व्यवस्था के सदस्य थे, इसलिए अस्पताल व इलाज की भारी फीस का बोझ खुद उठाने से बच गये। इस घटना ने मुझे बहुत प्रभावित किया , सो मैंने भी स्वास्थ्य बीमा खरीदने का फैसला कर डाला।

स्वतंत्र रहकर काम करने वाले श्री ली छियांग सुश्री चिंग से इस अर्थ में भिन्न हैं कि उन्होने अपने लिए जीवन बीमा ही नहीं, अपनी कार तक के लिए बीमा खरीद रखा है। उन्होंने बताया कि आजकल सड़कों पर जैसी भारी भीड़ रहती है और कारों की लगातार बढ़ती संख्या व नौसिखिए ड्राइवरों के कारण अक्सर छोटी-मोटी टक्करें होती रहती हैं उसे देखते हुए ही मैंने अपनी कार का भी बीमा करवाया है। अगर कभी किसी दुर्घटना की नौबत आई भी, तो इस बीमे से मेरे अधिकतर नुकसान की भरपाई हो सकती है।

इधर के सालों में चीनी लोगों की बैंक बचत भी तेजी से बढ़ी है। एक आई टी कम्पनी के कर्मचारी श्री सन च छुअन को नौकरी करते पांच साल हो चुके हैं। एक दोस्त की सिफारिश पर अपनी बचत से उन्होंने एक बीमा कम्पनी के शेयर खरीदे। इस तरह श्री सन बीमा कम्पनी के व्यवसाय के अच्छे-बुरे के आधार पर अपने हिस्से का लाभांश पा सकते हैं। श्री सन का कहना है, मैंने अपने दोस्त की सिफारिश पर ये बीमा शेयर खरीदे। मुझे लगा कि इस तरह की खरीद मुझ जैसे युवा लोगों के लिए बहुत लाभदायक होगी। मैंने महसूस किया है कि बीमा निवेश की दो अच्छाइयां हैं , एक,यह सुनिश्चतता प्रदान करता है। इसका अर्थ यह है कि यदि इस दौरान आपको किसी आकस्मिक घटना का सामना करना पड़ा बीमे के कारण आप निश्चिंत रह सकते हैं। दूसरी अच्छाई यह है कि यह आप को कुछ मुनाफा भी दिला सकता है।यों यह लाभांश स्टोक व ट्रेजरी बांड की खरीद पर मिलने वाले लाभ से कम हो सकता है पर बैंक द्वारा दिये जाने वाले व्याज से ज्यादा होता है।

चीन के इन तीन नागरिकों की बीमे पर किये गये खर्च से जाहिर होता है कि आम चीनी लोग अपनी-अपनी पसंद की बीमा योजनाओं में दिलचस्पी ले रहे हैं। परम्परा के मुताबिक चीनी लोग त्यौहार पर रिश्तेदारों से मिलते समय उन्हें बढ़िया मदिरा व खाने-पीने की चीजें भेंट करते रहे हैं, लेकिन अब नजदीकी रिश्तेदारों को बीमे के चैक या पढ़ाई के काम आने वाले सोफ्टवेयर जैसे नवीन उपहार दिये जाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। विदेशी पूंजी से संचालित एक कम्पनी में कार्यरत श्री ल्यू हाए ने अपने भांजे को उपहार स्वरूप एक बीमा चैक भेंट करने का फैसला किया । उन्हें मालूम है कि उनकी दीदी एक अमीर घराने की मालकिन हैं , पैसों की उनके पास कोई कमी नहीं है। यदि वे अपने भांजे को उपहार के रूप में पैसा दें तो दीदी का परिवार उसे नजरअन्दाज भी कर सकता है और इसके साथ ही उनकी खुद की सद्भावना भी इससे शायद प्रकट नहीं हो सकती । सो उन्होंने पूरे सोच- विचार के बाद आखिर अपने भांजे को आकस्मिक दुर्घटना व चिकित्सा बीमा उपहार के रूप में भेंट करने का निर्णय लिया। इस तरह वे अपने भांजे की जीवन रक्षा के लिए उसे हर साल एक बीमा चैक उपहार के रूप में देते हैं।

चीन में आर्थिक सुधार के गहराई से चलने व लोगों का जीवन दिनोंदिन समृद्ध होने के मद्देनजर , लोगों की बुढ़ापे में अपने शेष जीवन की चिन्ता बढ़ने लगी है। दरअसल कुछ समय पूर्व तक बुढ़ापे में भी लोगों की स्वास्थ्य रक्षा की पूरी जिम्मदारी आम तौर पर सरकार उठाती थी, लेकिन हालात बदलने के बाद अधिकाधिक लोगों ने वृद्धावस्था बीमा में शामिल होना शुरू कर दिया है । चीन के प्रसिद्ध बीमा शास्त्र अनुसंधानकर्ता श्री हाओ येन सु के अनुसार इधर चीनी लोगों के बीच बीमा की अवधारणा ने भारी जोर पकड़ा है। पिछले कुछ सालों में राजकीय वृद्ध आवास व्यवस्था व चिकित्सा व्यवस्था में उल्लेखनीय प्रगति हुई है । इसके लिए पूरी तरह देश पर निर्भर रहने का पुराना आम रुझान बदलता जा रहा है, इसलिए लोगों ने एक सुनिश्चता के नये तरीके खोजने शुरू कर दिये हैं, जिन में बीमा व्यवस्था भी शामिल है।

चीन की आर्थिक सुधार व खुलेपन की नीति को कार्यान्वित होते हुए 25 साल से भी ज्यादा का समय बीत गया है । इस दौरान बीमा उद्योग तेजी से विकसित होता रहा है। गत वर्ष के अन्त तक चीन में पंजीकृत बीमा कम्पनियों की संख्या 60 से अधिक थी और पेशेवर बीमा एजेंटों की संख्या थी 700 से अधिक। इस दौरान कोई 15 लाख लोग बीमा व्यवसाय में जुटे हुए थे।

चीन में बीमा बाजार की बढ़ती मांग के अनुसार, उच्च वर्ग के अधिकारियों, बच्चों व महिलाओं के लिए भी विशेष बीमा समेत नये व्यक्तिगत बीमा उत्पादों का विकास हो रहा है। पर वर्तमान चीन के बीमा बाजार में कई समस्याएं भी हैं। कुछ बीमा कम्पनियां अपने निर्धारित सेवा मापदंडों का अमल नहीं कर पा रही हैं और काफी लोगों को बीमे को लेकर गलतफहमियां भी हैं। चीन के प्रसिद्ध बीमा विशेषज्ञ श्री हाओ येन सु के अनुसार बहुत से चीनी परिवारों ने नए बंगले व कार जैसी उच्चकोटि की वस्तुएं तो खरीद ली हैं पर वे बीमा सिर्फ कार का ही कराते हैं। अपने बंगले का बीमा कराने वाले चीनी लोगों की संख्या बहुत ही कम है। लोग समझते हैं कि बंगला कार से कहीं अधिक सुनिश्चित है। श्री हाओ का यह भी कहना है कि काफी धनी परिवार बीमे को सिर्फ खिड़की ही मानते हैं वे अब तक उसमें दूर खड़े होकर झांक रहे हैं । खैर हमें विश्वास है कि चीनी लोगों के अधिकाधिक धनी होते जाने से बीमा बाजार और विकसित होगा। चीन में बीमा व्यवसाय का भविष्य निस्संदेह उज्ज्वल है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040