|
 |
(GMT+08:00)
2004-01-08 15:15:33
|
 |
श्रोता:आप के सभी कार्यक्रम बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक होते हैं
cri
धनबाद झाड़खंड के मोहम्मद अमजद ने अपने पत्र में कहा कि मैं आप का कार्यक्रम विगत एक वर्ष से नियमित रूप से सुन रहा हूं । आप के कार्यक्रम से प्रसारित होने वाले देश विदेश के समाचार , खेल समाचार , संगीत इत्यादि मुझे काफी अच्छा लगता है । मैं आप का एक नियमित श्रोता हूं । आप के कार्यक्रम सुनने से मेरा मनोबल काफी बढ़ रहा है । मैं आप के कार्यक्रम को एक जरूरी काम समझ कर रोजाना सुना करता हूं ।
मंदी हिमाचल प्रदेश के विद्य सागर सोनी ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आप के प्रसारण शाम को सुनता हूं , एक नया श्रोता होने के कारण मुझे आप के प्रसारणों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है । आप का पत्र मिला , आज का तिब्बत , सवाल जवाब , जीवन और समाज , सांस्कृतिक जीवन मेरे पसंदीदा कार्यक्रम है , मुझे चन्द्रिमा की आवाज बहुत पसंद है ।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के बद्री प्रसाद वर्मा ने लिख कर कहा कि मैं काफी समय से आप को पत्र नहीं लिख सका , घर दुकान की व्यस्तता के कारण । इस के लिए क्षमा चाहता हूं । मगर आप का प्रोग्राम मैं नियमित रूप से सुनता रहा हूं । आप के प्रसारण से चीन की झलक हप दिन मिलती रही है । दी दी च्वा हवा से रिपोर्ट हप दिन सुन कर मन खुश हो जाता है ।
चीन में निर्माण व सुधार के तहत छिन हाई--तिब्बत रेल मार्ग के बारे में जानकारी काफी अच्छी लगी , आप श्रोताओं की रचनाएं प्रसारित तो करते हैं , मगर उस में कहानी भी शामिल की जाए । आप का प्रसारण सुनते रहने की आदद सी बनी रहे . वही उम्मीद रखता हूं ।
पश्चिम सिंहभुम झाड़खंड के कंचन प्रकाश ने पत्र भेज कर कहा कि आप के द्वारा प्रेषित श्रोता वाटिका प्राप्त हुई , भेजने के लिए क्लब के सदस्य आप को धन्यवाद देते हैं । सी . आर .आई के कार्यक्रम क्लब के सदस्यों को रूचिकर लगता है , आशाहै कि भविष्य में भी ऐसे ही रूचिकर कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहेंगे ।
कानपुर उत्तर प्रदेश के मोहर जुबैर ने पत्र भेज कर कहा कि जब हम लोग आप के कार्यक्रम को सुनते है , तो बहुत खुशी होती है । हमें आप के कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैं । मैं आप के कार्यक्रम का सदस्य बनना चाहता हूं , तथा आप लोग भी सोचते होंगे कि मैं आप के कार्यक्रम का सदस्य बने , आप से निवेदन करते हैं कि आप मुझे अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे ।
गिरीडिह झाड़खंड के मोहम्मद रिजवान फिर्डोसी ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आप का कार्यक्रम विगत एक साल से सुन रहा हूं । आप के कार्यक्रमों से प्रसारित होने वाले देश विदेश के तरोताजा समाचार और तरह तरह के संगीत इत्यादि सुनने के पश्चात मेरा मनोबल काफी बढ़ रहा है । मेरा मानसिक विकास हो रहा है और अपने आप को विकसित होता हुआ पा रहा हूं ।
नंदेद महाराष्ट्र के सुनिल .एन .वाठोरे ने कहा कि मैं सी .आर .आई के हिन्दी सेवा का नया श्रोता हूं । मैं ने आप के 16 जुलाई के कार्यक्रम सुना , जिस में समाचार के साथ एशियन पर्यटन व्यवसाय पर रिपोर्ट मुझे बहुत अच्छा लगी . साथ ही साप्ताहिक कार्यक्रम खेल जगत में छिनहाई साइकिल प्रतियोगिता पर रिपोर्ट सुनी , अच्छी लगी , इस के बाद सवाल जवाब और विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा ।
चमोली उत्तरांचल के प्रकाश कठैत ने लिख कर कहा कि मैं ने आप लोगों को इस से पहले दो पत्र भेजा था और आशा करता हूं कि अब आप मेरे पत्र को कार्यक्रम में अवश्य प्रस्तुत करेंगे तथा पत्र के द्वारा मुझे इस का उत्तर भी देंगे । मुझे आप के सी .आर .आई हिन्दी सेवा सुनते हुए तीन साल से भी ज्यादा समय हो गए है । आप के कार्यक्रमों को मैं बहुत रूचि से सुनता हूं । तथा इस से जानकारियां भी प्राप्त होती है । आप के सभी कार्यक्रम बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक होते हैं । आशा है कि आगे भी ये कार्यक्रम रोचक होंगे । मैं आशा व विश्वास करता हूं कि अब के बार आप मेरे पत्र को अवश्य कार्यक्रम में पढ़ कर सुनाएंगे और मेरे उत्साह को बढ़ा देंगे ।
ऊज्जान मध्य प्रदेश के अमीत सिंह , हिसार हरियाणा के पवन कुमार सुपुत्र और नंदेद महाराष्ट्र के देव राव आदि ने हमें पत्र भेज कर सी . आर .आई के हिन्दी प्रसारण पर अपना पसंद प्रकट की और कहा कि मुझे आपके सी .आर .आई के प्रसारण बहुत अच्छा लगता है , मैं चीन के पहाड़ों , नदियों और इमारतों तथा संविधान के बारे में जानकारी चाहता हूं , कृपया उन की सामग्री भेजें। देव राव ने कहा कि मैं ने 23 सितम्बर का कार्यक्रम सुना , शांगहाई सहयोग संगठन के छै देशों के प्रधान मंत्रियों की भेंट वार्ता संबंधी रिपोर्ट अच्छी लगी ।
मुज्जफरपुर बिहार के दीपक कुसार दास ने अपने पत्र में लिखा है कि दिनांक 17 सितम्बर के खेल जगत के अन्तर्गत पेइचिंग ओलिंपिक 2008 आयोजक समिति की गतिविधियों की रिपोर्ट सटीक और सार्थक थी । पेइचिंग में 2008 में ओलिंपिक खेल का आयोजन होने जा रहा है , इस पर सारे भारत के सी .आर .आई के श्रोता भाई बहन काफी खुश हैं । आशा है कि इस आयोजन पर ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा , ताकि श्रोता लाखों की संख्या में भाग लेंगे , विजेता जीत कर पेइचिंग ओलिंपिक खेल देख पाएंगे ।
दुर्ज छत्तीसगढ़ के अविनाश वर्मा ने हमें लिख कर कहा कि मेरा इस पत्र से पहले वाला पत्र आप को शायद मिल गया होगा । आप का सभी कार्यक्रम वाकई बहुत अच्छा लगता है । हम घर बैठे ही चीन का भ्रमण कर लेते है । चीन के विभिन्न प्रांतों व वहां रहने वाले अल्प संख्यकों के बारे में घर बैठे ही जानकारी मिल जाती है . यह सब आप लोगों के मेहनत का फल है , जिस के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यावाद ।
भगलपुर बिहार की नाजनी हसन और शबीना हसन आदि ने हमें पत्र लिख कर कहा कि हम सब सी .आर .आई की हिन्दी सेवा को बड़ी ध्यान पूर्वक सुनती हूं . सी .आर .आई के दो स्वरों में देश विदेश के ताजा समाचार व सामायिक वार्ता बहुत अच्छा लगता है । विश्व की अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं की रोचक जानकारी प्राप्त करती रहती हूं । हम सब को चीन की झलक , चीन का भ्रमण , आप का पत्र मिला , सवाल जवाब और आप की पसंद कार्यक्रम को बेहद पसंद करती है और भारत स्थित सी .आर .आई की संवाददाता की रिपोर्ट अच्छी लगती है । हमारा विचार है कि सी .आर .आई की हिन्दी सेवा प्रातः को दूसरी सभा प्रस्तुत करें । चीन का भ्रमण कार्यक्रम में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की हरि घास मैदान के बारे में विस्तारपूर्वक रिपोर्ट सुनी , बहुत ही रोचक थी ।
|
|
|