• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2003-12-18 16:35:20    
चीन में एस एम एस सेवा के नए विकास

cri
चीन में इधर एस एम एस सेवा लोकप्रियता की हद पार कर गई है। इस वर्ष चीन के परम्परागत वसंत त्यौहार के दौरान मोबाइल फोन की संदेश प्रेषण सेवा या एस एम एस सेवा उस समय नया रिकार्ड बनाया, जब केवल एक सप्ताह में मोबाइल फोन में भेजे संदेशों की कुल संख्या 7 अरब से भी ज्यादा दर्ज की गई और मोबाइल फोन कम्पनियों ने इससे कोई 70 करोड य्वेन की आय प्राप्त की । चीन के मोबाइल फोन वेब साइटों ने एक झटके में भारी कमाई हासिल जुटाने की अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया । अमरीका के नासडाक शेयर बाजार में घाटा सहने वाली सिंग लांग, सोहु और वांग ई जैसे तीन नेट वेबसाइटों ने एस एम एस सेवा के जरिए ही अपने शेयरों में गत वर्ष के अंतिम तीन महीनों में 5 से 10 गुना वृद्धि लाने में सफलता प्राप्त की और तय समय से पहले पूर्ण मुनाफे के दौर में प्रवेश पाया । इन तीन प्रमुख वेब साइटों में से सोहु वेब साइट के एस एम एस के सुपर इक्जेक्यूटिव श्री येन हुंग वी ने हमे बताया, हमारी सोहु वेबसाइट पर एस एम एस सेवा ने गत वर्ष बहुत ही अच्छी गति पकडी , जिस से हमने समय से पहले पूर्ण मुनाफे का लक्ष्य हासिल किया, हमारी वेबसाइट पूरे दो साल बाद आखिरकार इस सेवा में बेहतरीन उपलब्द्धियां प्राप्त कर पायी । यह हमारे भविष्य के विकास में बहुत ही मददगार होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान एस एम एस सेवा की चीन की इन तीन प्रमुख वेब साइटों की कुल आमदनी में हिस्सेदारी 20 से 40 प्रतिशत तक बनती है और यह अनुपात दिनोंदिन बढता जा रहा रहा है । वेब साइट को मुनाफा देने अन्य सेवाओं , जैसे की वेब साइट गेम और आनलाइन शापिंग की विकास गति एस एम एस की तुलना में फीकी बताई जा रही है। चीनी सूचना उद्योग मंत्रालय दवारा जारी डेटा के अनुसार, गत वर्ष चीन के ग्राहको ने कोई 90 अरब एस एम एस भेजे या पाये , जो वर्ष 2000 की तुलना में 90 गुने अधिक बताये गए है। यदि दस पैसा य्वेन एक एस आई एम संदेश के हिसाब से किया जाए तो गत वर्ष एस एम एस सेवा से हुई आय कम से कम 9 अरब य्वेन रही । विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल चीन की एस एम एस संदेशों की संख्या के 1 खरब 50 अरब पहुंचने की संभावना है , अगर एसा हुआ तो केवल एस एम एस मोबाइल फोन बाजार को 15 अरब य्वेन बटोरने में कोई समस्या नहीं होगी । चीन का अन्य दो मोबाइल फोन सेवा उद्योगों में से एक लिएन थुंग लिमिटेड कापोरेशन ने गत वर्ष में कोई 15 अरब एस एम एस भेजे थे, जो वर्ष 2001 से 8 गुने पाये गए । लिएन थुंग मोबाइल सेवा लिमिटेड कापोरेशन के आय प्रबंधन विभाग के उप निदेशक श्री छाए चिए ने एस एम एस बाजार के भविष्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा , एस एम एस बाजार के भविष्य यही बताता है कि चीनी ग्राहक में एस आई एम मोबाइल फोन सेवा से संदेशों का आदान प्रदान को और भी तेजी से स्वीकार करेगा , फिलहाल हमारा प्रमुख काम है कि इस सेवा के लिए एक बढिया से बढिया वातावरण तैयार करना है और बेहतरीन गुणवत्ता वाली की सेवा के वातावरण से अधिकाधिक ग्राहकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास में कमी न आने देना है । यहां यह भी नहीं भूलना चाहिए कि एस आई एम सेवा का विकास ग्राहकों की जरूरत पर निर्भर करेगा । एस आई एम सेवा ने ग्राहको को तीव्र, सुविधाजनक मगह सस्ती सेवा प्रदान की है, वे कभी भी किसी भी समय एस एम एस का उपयोग कर सकते हैं। फिर एक एस आई एम का उपयोग भेजने अपेक्षाकृत सस्ता भी है , इस से लोग अपनी सदिच्छा व भावना या शुभकामना एक दूसरे को बहुत आसानी से पहुंचा सकते है तथा एस आई एम का इस्तेमाल फेशन भी बनता जा रहा है , सो लोग आगे भी उसकी ओर खिंचे बिना नहीं रह सकते । एक ताजा सर्वेक्षण से पता चला है कि चीन के शहरों व कस्बों के 18 से 60 की उम्र वाले करीब 40 प्रतिशत मोबइल फोन ग्राहक विभिन्न प्रकार से एस एम एस का प्रयोग करते हैं। उदाहरण के लिए , युवा पीढी में हूनान प्रांत की एक 20 उम्र की एक कालेज छात्रा ल्यू यांग का हर महीने एस एम एस सेवा का खर्चा मोबाइल फोन के खर्चे का लगभग आधा है। उसने हमारे संवाददाता को बताया ,मैं अपने घरवालों व दोस्तों को अक्सर एस आई एम भेजती हूं। समय पर दोस्तों के एस एम एस संदेश आने पर यह महसूस होता है कि उन्हे मेरी याद है, सच तो यह है कि एस एम एस तीव्र ही नहीं सुविधाजनक भी है और सस्ती भी , मेरे जीवन में यह बडा ही मददगार साधन है । बाजार की आवश्यकता को देखते हुए , चीन के मोबाइल फोन के कम्पनियों ने फोटो , आवाज व शब्दो युक्त संदेश प्रेषण की मल्टी मिडिया सूचना सेवा भी शुरू कर दी है, इस साल के वसंत त्यौहार में इस के इस्तेमाल ने ग्राहकों के बीच एक नयी सरगर्मी पैदा कर दी थी। पर इस बहुमाध्यमी सूचना सेवा का दाम थोडा कुछ ज्यादा है , और इसलिए इसे अपने उज्जवल के बावजूद लोकप्रिय होने में थोडा लम्बा समय लगेगा। पर इस में जरा भी शक नहीं है कि एस एम एस अर्थव्यवस्था अब चीन की वास्तविकता बन गई है और चीनियों के जीवन का एक हिस्सा भी । यों इस के साथ कुछ समस्याए भी उभरी है, जैसा कि कुछ लोग इस सेवा का दुरूपयोग कर अश्लील सूचना व चुटकलें या अफवाहें फैलाने की कोशिश करते हैं। खैर पर चीन सरकार ने इस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और वर्तमान में इस सिलसिले में कानून व नियमवली तैयार किए जा रहें हैं , आशा है इन समस्याओं का समाधान भी खोज लिया जाएगा ।