• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2003-11-27 15:16:05    
सिन्चयांग आर्थिक व्यापार

cri
पश्चिमी चीन के सिन्चयांग बेवुर स्वायत्त प्रदेश की इ लिन सीमा आर्थिक सहयोग प्रिफेक्चर में आ वांग नाम का एक खाद्य पदार्थ कम्पनी है, वहां इन्सटेंट नुडल , टमाटर सोस, मीठा भुटटा व फ्रेच फ्राइज जैसे खाद्य पदार्थों का उत्पादन होता है और उसकी अधिकतर उत्पादें कजाख्सतान, गिर्गिस्तान व रूस आदि आस पास देशों के बाजारों में निर्यात किये जाते हैं। आ वांग खाद्य पदार्थ कम्पनी लिमेटिड की प्रमुख मेनेजर सुश्री च्वांग य्वी लान ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा, सिन्चयांग का वातावरण बुहत अच्छा है, वायु प्रदूषण बहुत कम है , यह ग्रीन फूड के उत्पादन की उम्दा जगह है, इस के साथ सिन्चयांग का संसाधन भी बड़ा प्रचुर है। इस लिए हमनें यहा निवेश करने का फैसला किया। हम यहां 10 करोड़ य्वेन का निवेश करने जा रहे हैं। आ वांग कम्पनी पूर्वी चीन के थिएन चिंग शहर के क्वांग मए खाद्य पदार्थ समूह की एक शाखा कम्पनी है। वर्ष 1995 से ही क्वांग मए दवारा उत्पादित इन्सटेन्ट नुडल जैसे उत्पादें कजाख्सतान और गिर्गिस्तान आदि देशों के ग्राहकों के मन पसंद खाद्य पदार्थ रहे है। थिएन चिंग शहर से मध्य एशिया देशों में बहुत लम्बी दूरी है और क्वांग मए समूह को परिवहन में भारी खर्चा उठाना पड़ता रहा है । जबकि सिन्चयांग मध्य एशियाई देशों से बहुत ही निकट है और वहां की गेंहु, टमाटर, मीठे भुटटे जैसी कृषि उत्पादों की पैदावार बहुत अच्छी है। सो क्वांग मए समूह ने वर्ष 2002 में सिन्चयांग के इ लिन शहर में अपनी शाखा आ वांग कम्पनी खोलने का निर्णय लिया । इस से क्वांग मए समूह को सिन्चयांग से मध्य एशियाई देशों के बीच वार्षिक परिवहन खर्चे में कोई 20 से 30 लाख य्वेन की किफायत हुई । फिलहाल आ वांग कम्पनी अपने उत्पादों का विस्तार करने में जुटी हुई है, भविष्य के कुछ सालों में उसकी वार्षिक बिक्री 4 करोड़ 50 लाख य्वेन तक पहुंचने की संभावना है। सिन्चयांग कजाख्सतान, गिर्गिस्तान,पाकिस्तान, रूस व मंगोलिया आदि देशों की सीमा से सटा हुआ है और सिन्चयांग के दिन व रात के तामपान में अन्तर होने की अनूठे मौसम से वहां कपास, फल जैसे कृषि उत्पादों की गुणवत्ता भी बहुत बढ़िया है, इस के अलावा सिन्चयांग का बृहद प्राकृतिक घास मैदान ने वहां के पशु पालन के विकास के लिए विशेष स्थिति प्रदान की है। इ ली क्षेत्र सिन्ययांग का कजाखस्तान जाति का स्वायत्त प्रिफेक्चर है। प्रिफेक्चर के व्यापारी मामला ब्यूरो के निदेशक श्री आन चिएन चुंग ने हमें बताया , इ ली प्रिफेक्चर कजाख्सतान जैसे मध्य एशियाई देशों से बहुत नजदीक है और मध्य एशिया के भव्य बाजारों के आमने सामने खड़ा है, यहां तक कि मध्य एशियाई बाजारों से बहुत से यूरोपीय देशों से संपर्क जोड़ने की सुविधा प्राप्त की जा सकती है । चाहे निवेश करने का या अपना व्यापारिक धन्धा चलाने का मन हो , हमारा प्रिफेक्चर सचमुच एक बड़ी अच्छी जगह है। शांगहाए शहर आदि भीतरी इलाकों के कुछ उद्योगों ने इ ली प्रिफेक्चर में दूध प्रोसेसिंग कारखानों की स्थापना की है , तो उधर चे च्यांग प्रांत की खा सन समूह ने 20 करोड़ य्वेन का निवेश कर इ ली समेत कजाख्सतान, गिर्गिस्तान आदि देशों में चमड़े के प्रोसेसिंग कारखाने खोले है। इधर के सालों में विदेशों के बहुत से उद्योगों ने भी इ ली प्रिफेक्चर में अपने अपने उद्योग धन्धे चलाना शुरू कर दिया है। मलेशिया और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के कुछ उद्योगों ने इ ली प्रिफेक्चर में काष्ठ प्रोसेसिंग कारखाने खोले है, अमरीका की एक कम्पनी फिलहाल इ ली प्रिफेक्चर के साथ मिलकर वहां के खनिज भंडारों की खुदाई मुददे पर बातचीत कर रही है। सिनच्यांग में पशुपालन उद्योग की संसाधन ने हांगकांग और जापान के उद्योगों को सिन्चयागं में आकृष्ट किया है। सिन्चयांग थिएन सान उन बुनाई शेयर कम्पनी लिमेटिड सेल्ज मेनेजर श्री आए ली ने हमारे संवाददाता से कहा , हमारी कम्पनी का उन व कश्मीरी स्वेटर व उनी कच्चे मालों का उत्पादन का 70 प्रतिशत निर्यात किया जाता है। थिएन सान उन कम्पनी का थिएन सान ब्रांड का उनी व कश्मीरी स्वेटर मुख्य तौर से अमरीका, कनाडा, इटली, जर्मनी, फ्रांस, स्वीजरलैंड, जापान और हांगकांग जैसे देशों व क्षेत्रों में निर्यात किये जाते हैं । वर्तमान कम्पनी हर वर्ष केवल उन धन्धे से 3 करोड़ अमरीकी डालर कमा लेती है। यहां तक कि इस कम्पनी ने उनी क्षेत्र में पूरे देश के 6 प्रतिशत बाजारों में अपना कब्जा बना लिया है। सिन्चयांग में तुर्की का उलकिए समूह बिस्कुट, चाकलेट और दूध से बनी उत्पादों का निर्माता है । इस समूह ने जब से सिनच्ययांग में अपना उत्पादन शुरू किया तब से उसकी उत्पादें बाजारों में हाथों हाथ बिकती आयी हैं। हाल में सिन्चयांग की राजधानी उरमुछी में आयोजित आर्थिक व व्यापारिक प्रदर्शनी में उलकिए समूह के उत्पादों ने विदेशी कम्पनियों का ध्यान आकर्षण किया और उन्होने विदेशी उद्योगों के साथ कई व्यापारिक अनुबंध संपन्न करने में सफलता प्राप्त की। इस पर बोलते हुए चीन स्थित उलकिए समूह के प्रमुख सेल्ज एजेन्ट श्री रूजाहुन अटस ने कहा, वर्तमान हमारी कम्पनी मुख्य तौर पर सिन्चयांग में अपना धन्धा चला रही है, जल्द ही हम चीन के भीतरी इलाकों में अपने धन्धों का विस्तार करेगें। सिन्चयांग में तीन साल की सफलता ने हमें चीन के भीतरी इलाकों में अपना धन्धा चलाने का हौसला बढ़ाया है। बताया जाता है कि वर्तमान में उलकिए समूह के चीन की वार्षिक आय 10 लाख य्वेन जा पहुंची है, उन्होने पांच साल के भीतर अपनी आय को 5 करोड़ य्वेन तक पहुंचाने की योजना तैयार की है। पिछले साल के आंकड़ो के अनुसार, कोई 1200 से अधिक विदेशी उद्योगों ने सिन्चयांग में अपना व्यापार धन्धा चलाना शुरू कर दिया हैं और सिन्चयांग का कुल आयात निर्यात रकम करीब 1 अरब 80 करोड़ अमरीकी डालर दर्ज की गई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना से 7 प्रतिशत अधिक है। इस के अलावा सिन्चयांग ने कोई 89 लाख अमरीकी डालर का वास्तविक प्रयोग किया है जो पिछले साल की तुलना में 17.8 प्रतिशत ज्यादा थी । सिन्चयांग के संबंधित अधिकारियों का मानना है कि भविष्य में सिन्चयांग अपने क्षेत्र व संसाधनो व बेहतरीन पर्यावरण की श्रेष्ठता के आधार पर अधिकाधिक देश विदेशी उद्योगों को अपनी ओर आकृष्ट करेगा।