• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2003-11-26 16:48:19    
 पश्चिम चीन की प्राकृतिक गैस को चीन के पूर्वी इलाकों में भेजने की परियोजना का निर्माण

cri
पश्चिम चीन की प्राकृतिक गैस को पूर्वी चीन में पहुंचाने की चीन की बडी उर्जा परियोजना , चीन सरकार के पश्चिमी चीन के विशाल आर्थिक विकास के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है । तो, इस परियोजना का काम कैसा चल रहा है क्या इस परियोजना का लाभ अनुमान के मुताबिक देखने को मिल रहा है । यहां हम आप को इस बडी परियोजना से संबंध कुछ जानकारी देने जा रहे हैं।

जुलाई 2002 से शुरू हुई पश्चिमी चीन की प्राकृतिक गैस को पूर्वी चीन तक पहुंचाने की इस विशाल परियोजना में 1 खरब 40 अरब य्वेन धनराशि डाली गई है और वह पश्चिम चीन के सिनच्यांग बेवुर स्वायत्त प्रदेश के तालीमू क्षेत्र में समी भरपूर प्राकृतिक गैस भंडार को सिन्चयांग से शानसी प्रांत, पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत, शांगहाए शहर तथा यांगत्सी नदी के डेल्टा क्षेत्र तक पहुंचाने की एक विशाल उर्जा परियोजना है, पश्चिम से पूर्वी इलाकों तक बिछाई जाने वाली गैस पाइप लाइन की लम्बाई करीब 4000 किलीमीटर बतायी जाती है।

इस परियोजना की चर्चा करते हुए चीन के तेल कापोरेशन अधीनस्थ पाइम लाइन को पश्चिम से पूर्वी इलाके तक बिछाने की कम्पनी के डिप्टी मेनेजर श्री उ हुंग के अनुसार,वर्ष 2002 की 4 जुलाई से शुरू हुई यह परियोजना सुभीतपूर्ण चल रही है । फिलहाल इस परियोजना के निर्माण में करीब 20 हजार लोग भाग ले रहे हैं और वह दिन रात इस परियोजना के निर्माण में जुटे हुए है। आगामी साल की पहली जनवरी में हम पश्चिम चीन की प्राकृतिक गैस को समय पर शांगहाए शहर में इस्तेमाल होने के लक्ष्य को पूरा करने में पूरी तरह आशावान हैं।

अलबत्ता पश्चिम प्राकृतिक गैस को पूर्वी इलाकों में पहुंचाना पश्चिम चीन की आर्थिक विकास की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, चीन सरकार की आशा है कि इस परियोजना के जरिए वहां की भरपूर प्राकृतिक गैस को पूर्व तक ले लाने से पश्चिम इलाकों के संसाधनो के लिए बाजार ढूंढने में मदद मिलेगी , इस के बावजूद इस परियोजना के निर्माण में पश्चिम इलाकों और वहां से गुजरने वाले 10 प्रांतो व स्वायत्त प्रदेशों व शहरों के बीच आर्थिक विकास में घनिष्ठ संपर्क जुडेगा । गत वर्ष से शुरू हुई इस परियोजना के एक साल के निर्माण से पश्चिम इलाकों के लोगों के जीवन में कुछ हद तक तरक्की हुई है।

सिनच्यांग बेवुर स्वायत्त प्रदेश में गैस पाइप लाइन बिछाने के निर्माण में जुटे इस परियोजना के प्रबंधकार्यकर्ता श्री से वी हाए ने हमारे संवाददाता को बताया , पश्चिमी प्राकृतिक गैस को पूर्वी इलाकों में भेजने की परियोजना के निर्माण को यातायात सुविधाए प्रदान करने के लिए, सिनच्यांग के भीतर 600 किलोमीटर लम्बी सडक बिछाई जा चुकी है, इस प्रकार सिनच्यांग से कानसू प्रांत तक जाने की दूरी में 200 किलोमीटर की कमी आयी है, इस के अलावा स्थानीय खनिज उद्योग कारोबारों को परिवहन की सुविधाए भी मिली है। हालांकि सिनच्यांग के हिस्से में आने वाली अधिकतर जगहें विरान है , सो लम्बे समय से उत्पादन व जीवन की सभी रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए सडक परिवहन की सख्त जरूरत बनी रही है, इस परियोजना तहत सडक निर्माण की शुरूआत ने सिनच्यांग के आर्थिक के उजागर को भारी लाभ पहुंचाया है।

जब से यह परियोजना चालू हुई है, सरकार को टैक्स की वसूली से लाभ तो मिला है, उधर इस परियोजना के निर्माण में गुजरने वाले इलाकों में गैस स्टेशनों की स्थापना , परियोजना के लिए जरूरी वास्तु सामग्रियां की दुकानों की स्थपाना सहित होटलों व रेस्तारांत तथा गैस्ट हाउस के विकास को भी बढावा मिला है। एक अर्थ शास्त्री ने हिसाब लगाते हुए कहा कि इस परियोजना तहत सिनच्यागं के उद्योगों के उत्पादन मूल्य में हर वर्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि होने के साथ स्थानीय सरकार के वित्तीय आय में 10 प्रतिशत की बढोतरी होने की संभावना है।

पश्चिमी प्राकृतिक गैस को पूर्वी इलाकों तक ले जाने की परियोजना पर्यावरण में भी भारी सुधार लेकर आएगी। शांगहाए में प्रति वर्ष 4 से अधिक करोड टन कोयले की खपत होती है, इस का परिणाम यह होता है कि शांगहाए और उसके नजदीक च्यांगसू प्रांत में हर साल 10 प्रतिशत की तेजाब वर्षा उत्पन्न होती है, जबकि इस परियोजना के चलते प्राकृतिक गैस के अधिकाधिक प्रयोग से इन इलाकों की वायु गुणवत्ता में भारी सुधार आएगा और आर्थिक विकास को प्रेरणा मिलेगी।

योजनानुसार पश्चिम चीन के सिनच्यांग की गैस आगामी वर्ष की पहली जनवरी को शांगहाए में पहुंच जाएगी। शांगहाए में इस परियोजना तहत काम कर रहे एक निर्माता श्री ली श छुएन ने हमें बताया , हमारे आसपास इलाकों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति सिनच्यांग से भेजी जाने वाली प्राकृतिक गैस पर निर्भर है। शांगहाए सरकार ने इस जून में ही आने वाली सर्दी में गैस की आपूर्ति के सवाल पर विचार विनमय किया , शांगहाए प्राकृतिक गैस पाइप लाइन कम्पनी ने वादा किया है कि उनकी कम्पनी इस सर्दी से पहले गैस की आपूर्ति को मूर्त रूप देने का पूरा प्रयास करेगी। फिलहाल हमने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के परिवारों के साथ गैस की बिक्री तथा आपूर्ति सवाल पर समझौता करना शुरू कर दिया है। हमे विश्वास है कि पश्चिमी प्राकृतिक गैस के पूर्वी इलाकों में भेजने की परियोजना के सफलतापूर्वक पूरा होने जाने से पश्चिम व पूर्वी चीन के इलाकों व वहां की जनता के लिए आन्नदमय जीवन लेकर आएगी।