पाठ 7 फ़ोन पर बातचीत

 सीआरआई हेतु बातें
 

चीन में आम तौर पर लोग 6,8 जैसे अंकों को शुभसूचक मानते हैं। चीनी भाषा में 8 का उचारण बा है, जो शुभसूचक अंक माना जाता है। क्योंकि आठ यानी बा के समान उचारण में एक दूसरे चीनी शब्द यानी फ़ा के बराबर होता है, जिस का अर्थ है मालामाल बनना या विकसित होना। यही वजह है कि टेलीफ़ोन नंबर में, लाइसैंस प्लेट पर या पता नम्बर में 8 अंक की ख़ूब मांग रहती है। 6 यानि चीनी अंक ल्यो एक दूसरे ल्यो शब्द के समान उचारण में बोला जाता है, जिस का अर्थ है सकुशल और सुचारू हो, इसलिये शादी ब्याह के मुहुर्त के लिए चीनी लोग इस अंक को ज्यादा चुनते हैं। इस के विपरीत चीनीलोग 4 से पीछा छुड़ाने की कोशिश रहती है, क्योंकि चीनी भाषा में चार यानि 四 (sì) और एक दूसरे चीनी शब्द死 (sǐ) उचारण में बराबर सुनाई पड़ता है, जिस का अर्थ है मौत। जैसे कुछ पश्चिमी देशों में 13 का अंक सब से बदकिस्मत समझा जाता है, वैसे चीन में लोग चार अंक अशुभवाचक मानते हैं।