चीन में 2300 से अधिक विविध संग्रहालय हैं। 1905 में मशहूर उद्योगपति व शिक्षाशास्त्री श्री चांग च्येन ने चीन के पहले संग्रहालय यानी नानथुंग संग्रहालय की स्थापना की थी, तब से चीन का संग्रहालय अपने सौ साल के विकास के कठिन दौर से गुज़रता हुआ परिपक्व हो गया है। केवल पेइचिंग में 140 से अधिक विभिन्न प्रकार के संग्रहालय हैं, जो दुनिया के महानगरों में स्थित संग्रहालयों की संख्या में सबसे अग्रिम पंक्ति में हैं। 2008 से पेइचिंग ने 33 संग्रहलायों को दर्शकों के लिए मुफ्त खोल दिया है।