पेइचिंग ऑपेरा चीन की राष्ट्रीय संस्कृति का सोना है और उसका इतिहास बहुत पुराना व उसकी संस्कृति का खजाना भरपूर है । चीन में मौजूदा 300 से अधिक परम्परागत ऑपेरा में पेइचिंग ऑपेरा सबसे लोकप्रिय व सबसे प्रभावशाली ऑपेरा माना जाता है। पेइचिंग ऑपेरा में मुखाकृति की सजावट विशेष राष्ट्रीय संस्कृति से ताल मेल रखने वाला एक खास तरीके की सजावट है, यह सजावट पात्र के व्यक्तित्व, मनोभावना व किसी एक विशेष पात्र की जरूरत के अनुसार विविध रंगों से की जाती है। मिसाल के लिए, लाल रंग में मुखाकृति की सजावट वफादारी, बहादुरी, तो काले रंग में ताकतवर, हिम्मत व इमानदारी की व्यक्तित्व भावना को दर्शाती है, पीला रंग दुष्ट व भंयकर व्यक्तित्व का तो नीला व हरा रंग कुछ पात्रों के बेतकल्लुफ व प्रचंड व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करता है।