विदेशी पर्यटक चीन में आते हैं, तो वे चीन की कलाबाजी देखना चाहते हैं । चीन की पारम्परिक कलाबाजी अभिनय कला का इतिहास बहुत पुराना है । नए चीन की स्थापना के बाद, इस प्राचीन व अनूठी कलाबाजी कला ने नया रंग रूप धारण कर लिया है। कलाबाजी पहले सड़क पर तमाशा के रुप में दिखाई जाती थी, वह अब करतब, संगीत व नृत्य से सुसज्जित एक खूबसूरत कला बन गयी है और इस का प्रदर्शन मंच पर होता है और आज वह चीनी जनता और दुनिया की जनता के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दूत की भूमिका निभा रही है । वर्तमान चीन में, एक सौ से अधिक सरकारी व गैर सरकारी कलाबाजी दल हैं और अभिनय कलाकारों की संख्या दस हजार से भी ज्यादा है। चीनी कलाबाजी ने अनेक अन्तरराष्ट्रीय कलाबाजी प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार हासिल किए हैं, चीन दुनिया का एक जाना-माना कलाबाजी वाला बड़ा देश बन गया है ।