पाठ 61 कारा ओके बार में

 सीआरआई हेतु बातें
 

पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक में कैरा ओके का जापान में जन्म हुआ । बाद में वह चीन में भी आया और चीनियों को वह बहुत पसंद आया । पेइचिंग में बेशुमार के टी वी हॉल स्थापित हुए हैं, यहां तक कि होटलों और रेस्तराओं में भी के टी वी रूम खुल गए। पेइचिंग के कैरा ओके हॉल में सेवाएं बहुत सुविधाजनक हैं और कुछ स्थानों में मुफ्त भोजन भी प्रदान किया जाता है । इसलिए बहुत से कैरा ओके हाल इतने मशहूर हो गए हैं कि वहां जाने के लिए पूर्व बुकिंग करने की भी आवश्यकता पड़ती है ।