पेइचिंग में चलचित्र दिखाये जाने का इतिहास सन् 1902 से आरंभ हुआ था। वर्तमान पेइचिंग में अनेक सिनेमा घर हैं, सिनेमा घरों का स्तर भी उत्तरोत्तर उन्नत होता चला गया है । पेइचिंग में अब सिनेमा घरों की संख्या ज्यादा है, स्तर ऊंचा है और चलचित्रों की मात्रा अधिक है। यहां चीनी फिल्मों के साथ-साथ विदेशी फिल्में, हांगकांग व थाईवान की फिल्में भी दिखायी जाती हैं । दर्शक अपनी-अपनी पसंद की फिल्म देख सकते हैं । ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पेइचिंग के सिनेमा घरों में हर हफ्ते एक दिन आधे दाम पर टिकट बिकते हैं और कभी-कभी और कम छूट पर भी टिकट मिल सकता है या छूट का कार्ड हासिल किया जा सकता है । विदेशों के साथ फिल्म क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए चीन हर साल पेइचिंग में चलचित्र प्रदर्शनी भी आयोजित करता है । अब तक छह वार्षिक चलचित्र प्रदर्शनियां हो चुकी हैं । इस के अलावा चीनी फिल्में विश्व के दूसरे क्षेत्रों में भी अक्सर दिखायी जाती हैं ।