पाठ 6 मुलाकात

 सीआरआई हेतु बातें
 

किसी भी देश में दूसरों द्वारा दिए गए उपहार को स्वीकार करते वक्त लोग ज़रूर मुस्कुराते हुए धन्यवाद कहते हैं। पश्चिमी देशों में उपहार को स्वीकार करने के वक्त लोग भेंट करने वाले को चूम लेते हैं या आलिंगन करते हैं। लेकिन चीन में उपहार स्वीकार करते वक्त चीनी लोग आम तौर पर कहते हैं कि नहीं, नहीं, बहुत खर्चीला तोहफ़ा है। वास्तव में वह तकल्लुफ़ के तौर पर ऐसा कहते हैं। आम तौर पर उपहार देने वाले के सामने चीनी लोग उपहार को नहीं खोलते। चीनी परम्परा के अनुसार चीनी लोग प्रायः दूसरों को मूल्यवान उपहार देते हैं, जिस से उन की सदिच्छा जाहिर होती है। इस तरह चीनी लोग अकसर अच्छा दाम वाला उपहार दोस्तों को भेंट करते हैं।