वर्तमान चीन में डिस्को युवाओं के मनोरंजन का पसंदीदा स्थल बन गया है। गर्मियों के दिन पेइचिंग के डिस्को में खूब धूम मचती है । लोग वहां नाचते गाते हैं, और मित्रों के साथ ड्रिंक्स लेने और गपशप मारने का आनंद उठाते हैं । पेइचिंग के बढ़िया डिस्को में विश्व में प्रचलित ई-सांग के साथ चीनी परम्परागत संगीत की मिश्रित धुनें सुनी जा सकती हैं। पेइचिंग के डिस्को में आधुनिकतम ओडियो और विश्व की उच्च स्तरीय लाईट व्यवस्था उपलब्ध है। वहां एशिया की चोटी के डी जी मिलते हैं। चीनी युवा डिस्को में त्योहार के समय पार्टी भी करते हैं ।