चीन के बहुत से विश्वविद्यालयों के अपने-अपने निर्देशन नारे होते हैं, जिन से उन विश्वविद्यालयों के विशेष इतिहास और अलग सांस्कृतिक पहचान का पता चलता है। उदाहरण के लिए, पेइचिंग विश्वविद्यालय का निर्देशन नारा हैः देशभक्ति, प्रगति, लोकतंत्र एवं विज्ञान । जिस में चीन में लोकतंत्र के लिए पेइचिंग विश्वविद्यालय का संघर्ष का इतिहास गर्भित है । चीन के छिंगह्वा विश्वविद्यालय का निर्देशन नारा हैः स्वालंबन के लिए अथक प्रयत्न, नैतिक विकास के लिए सर्वज्ञ का समावेश। यह नारा चीनी राष्ट्र की प्राचीन बुद्धिमता के आधार पर रचित पुरातन रचना《चोई》में से लिया गया है । फुतान विश्वविद्यालय का निर्देशन नारा हैः सर्वज्ञता , प्रतिबद्धता , जिज्ञासा व चेतनशीलता । यह प्राचीन चीनी दार्शनिक कम्फ्युशियस की रचना《कम्फ्युशियस की उक्तियां 》से लिया गया है ।