इंटरनेट का महत्व चीनी युवाओं में दिन ब दिन बढ़ रहा है। वे इंटरनेट से बहुत काम कर सकते हैं, जैसे इंटरनेट पर सूचनाएं जुटाना, ई-मेल भेजना, ऑन लाइन पढ़ना, दोस्तों के साथ इंटरनेट पर चर्चा करना इत्यादि । अपने घर, काम की जगह व स्कूल को छोड़कर कुछ लोगों को इंटरनेट कैफे बहुत पसंद है । वर्तमान में चीन सरकार इंटरनेट कैफे का सख्त प्रबंधन करती है । इंटरनेट कैफे में जाने के लिए आई डी कार्ड दिखाना पड़ता है । इस का उद्देश्य आप की असली आयु देखना है । क्योंकि आम इंटरनेट कैफे अव्यस्कों के लिए नहीं हैं । चीन में अव्यस्कों के लिए विशेष इंटरनेट कैफे हैं । अगर अव्यस्क इस तरह के इंटरनेट कैफे में अश्लील व हिंसा वाली वेबसाईट देखते हैं व लंबे समय तक गेम्स खेलते हैं, तो इंटरनेट कैफे के प्रबंधक उन को रोकते हैं ।