पाठ 55 क्लासमेटों के साथ बातचीत

 सीआरआई हेतु बातें
 

चीन की उच्च शिक्षा संस्थाओं में चतुर्मुखी विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, कृषि व वन कालेज, चिकित्सा कालेज, नार्मल कालेज, खेल कूद कालेज व कलात्मक कालेज इत्यादि सू विषयों के विद्यालय हैं । केंद्र सरकार हर साल जून में उच्च शिक्षा संस्थाओं में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तरीय दाखिला परीक्षा का आयोजन करती है । दाखिला परीक्षा के परिणाम के अनुसार छात्र अपना पसंदीदा विश्वविद्यालय चुनते हैं । वर्तमान में चीन में 2000 से अधिक विश्वविद्यालय हैं । वर्ष 2007 में देश में उच्च शिक्षा संस्थाओं में पढ रहे व्यक्तियों की संख्या 2 करोड 70 लाख थी ।