चीन में जगह-जगह पर पुस्तकालय हैं । और चीन का सब से बडा पुस्तकालय पेइचिंग स्थित राजकीय पुस्तकालय है । चीनी राजकीय पुस्तकालय में विश्व में सब से ज्यादा चीनी पुस्तकें व पत्र-पत्रिकाएं हैं । इस के अलावा इस में विदेशी भाषाओं की पुस्तकें व पत्र-पत्रिकाएं भी सब से ज्यादा हैं । चीनी राजकीय पुस्तकालय में सब से पुराना लिखित अवशेष 3000 वर्ष से भी पुराने शांग राजवंश की राजधानी के खंडहर यानी इन श्यू में हुई खुदाई में मिला ऐतिहासिक अवशेष चा कू वन है । चा कू वन का मतलब है"कछुवा व पशु की हड्डियों पर उत्कीर्ण लेख"। चीनी राजकीय पुस्तकालय सार्वजनिक सेवा की जिम्मेदारी उठाता है, जो साल में 365 दिन खुला रहता है । हर दिन औसतन 13 हजार पाठक चीनी राजकीय पुस्तकालय आते हैं ।