पाठ 52 किंडरगार्टन में

 सीआरआई हेतु बातें
 

चीन में तीन वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे आम तौर पर बालविहार में पढते हैं । बालविहार में बच्चे अधिकांश समय खेलते हैं और कुछ आसान सा ज्ञान सीखते हैं, उदाहण के लिए चित्र बनाना व चित्रों वाली पुस्तक पढ़ना इत्यादि। आज के समाज में प्रतिस्पर्द्धा तेज होती जा रही है । बहुत से मां बाप चाहते हैं कि उन के बच्चे बालविहार में अधिक ज्ञान सीखें, ताकि उन के बच्चे बाद में हारने से बचें । इसलिए चीन में बच्चों को वाद्य व विदेशी भाषा का प्रशिक्षण देने वाले बालविहार काफ़ी लोकप्रिय हैं ।