रोग से बचने के लिए चीनी लोग अनेक परम्परागत तरीके अपनाते हैं । मिसाल के लिए आंखों या दांतों में दर्द हो तो चीनी औषधि में इसे शांगह्वो, यानिकि शरीर में गर्मी की स्थिति माना जाता है । वसंत और शरत के मौसम में चीनी लोग नाशपाती, गुलदाऊदी या चाय से शांगह्वो का इलाज करते हैं । यदि लोग अकसर ए सी वाले कमरों में बैठते हैं और बर्फ वाला पानी पीते हैं, तो लोगों को जुकाम हो सकता है । मौसम में परिवर्तन होने के समय माता-पिता अकसर बच्चों से गर्म पानी पीने और गर्म खाना खाने का आग्रह करते हैं ।