चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति चीन की एक विशेष उपचार प्रणाली है, जो गहरे दर्शन शास्त्र पर आधारित है। चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति का मानना है कि स्वस्थ बदन संतुलित आंतरिक इंद्रियों पर आधारित है, जब मानव शरीर में आंतरिक इंद्रियों में संतुलन खो जाता है, तो शरीर में रोग पैदा हो जाता है । इसलिये चीनी परम्परागत चिकित्सक रोग का निदान रोगी के चेहरे के रंग और नब्ज देखने जैसे तरीकों के जरिये करते हैं । इसलिये एक ही बीमारी से ग्रस्त रोगियों के लिये भिन्न-भिन्न नुसखे देते हैं । इस रोग के ठीक होने पर सही दवा दी जाती है। इस के अतिरिक्त चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति आहार व कसरत के जरिये आंतरिक इंद्रियों को समन्वित कर रोग पर काबू पाने को ज्यादा महत्व देती है ।