चीनी लोग इलाज के लिये आम तौर पर अपनी इकाई या किसी बीमा कम्पनी द्वारा निश्चित अस्पलात जाते हैं, बेशक, किसी दूसरे अस्पताल जाने पर भी कोई पाबंदी नहीं है। कुछ लोग पश्चिमी चिकित्सा पद्धति वाले अस्पताल में जाना ज्यादा पसंद करते हैं, पर कुछ लोग चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति वाले अस्पताल ही जाते हैं । जी हां, ज़रूरत पड़ने पर किसी दांत के अस्पलात, आंख के अस्पताल या जच्चा-बच्चा अस्पताल भी जाना पड़ता है । कोई भी रोगी डॉक्टर द्वारा लिखित नुसखा लेकर अस्पताल में ही दवा ले सकता है या किसी दवा की दुकान में जा कर भी दवा खरीद सकते हैं । संक्षेप में कहा जाये, तो दवा खरीदने और सेवन करने में सावधानी ज़रूरी है ।