पाठ 45 रेजिस्टरेशन

 सीआरआई हेतु बातें
 

चीन के विभिन्न शहरों व कस्बों में नाना प्रकार वाले अस्पताल स्थापित हुए हैं, कुछ इकाइयों व कम्युनिटियों में अपने अपने क्लिनिक भी हैं। आम तौर पर मरीज इलाज के लिये क्लिनिक जाना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि बड़े-बड़े अस्पतालों में भीड़ ज्यादा होती है, पंजीकरण करवाना और डॉक्टर को दिखाने में इंतजार करना पड़ता है। खासकर यदि आप किसी विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाना चाहते हैं, तो सुबह जल्द ही पंजीकरण करवाने के लिये जल्दी अस्पताल जाना ज़रूरी है, क्योंकि विशेषज्ञ डॉक्टर दिन में निश्चित संख्या में ही मरीजों को देखते हैं । अब मरीजों की सुविधा के लिये विभिन्न बड़े अस्पतालों में इंटरनेट या टेलिफोन पर पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध है ।