किसी भी व्यक्ति को यदि रास्ते में पड़ी हुई कोई चीज मिल जाती है, तो वह उस चीज के मालिक की खोज करने की कोशिश करता है, यह श्रेष्ठ परम्परा चीनी लोगों के बीच हजारों वर्षों से बनी हुई है। हवाई अड्डों, रेलवे, मैट्रो व टैक्सी स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर“खोए हुए माल का काऊंटर 失物招领处 कायम है”, रास्ते में यदि किसी को पड़ी हुई कोई चीज मिल जाती है, तो वे इसे इस विशेष काऊंटर में सौंप सकते हैं, ताकि उक्त चीजों के मालिक यहां आ कर अपनी चीज फिर वापस ले सकें । अब इंटरनेट पर इस संदर्भ में एक विशेष वैब साइट भी खुल गयी है। खोई हुई चीजों में दस्ताने, चाबी, मोबाइल फोन, चैकबुक, बैंक बुक, नगदी, यहां तक कि टैक्सी में खो गये सूटकेस भी शामिल हैं । पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि कीमती चीज खोने के बाद शीघ्र ही पुलिस थाने में रिपोर्ट देना अत्यावश्यक है ।