बैंकों में खाते खोलना चीनी लोगों का पैसे जमा करने का परम्परागत तरीका है। क्योंकि एक तरफ चीनी लोगों को किफायत करने की आदत पड़ गयी है, दूसरी तरफ पिछले लम्बे अर्से से सरकार नागरिकों को बैंकों में पैसे जमा करने के लिये प्रोत्साहित करती रही है । पर चीन में सुधार और खुलेपन की नीति लागू किये जाने के बाद लोगों की इस धारणा में भी बड़ा परिवर्तन आया है, विशेषकर इधर के सालों में शेयर बाजार व आवास बाजार के तेज विकास के चलते बहुत से नागरिक बैंक खाते से अपने पैसे निकाल कर शेयर, फंड, बीमा या मकान में लगाने लगे हैं । यहां तक कि कुछ लोंगों ने अपना मकान बेचने या पैसे उधार ले कर भी शेयर खरीदे हैं । अतः चीन में शेयरों से मालामाल होने की कहानियां सुनने के साथ-साथ दिवालिया होने की दुखांत कहानियां भी कम नहीं हैं । और चीनी भाषा में शेयर धारक और कोष धारक जैसे नये शब्द भी उभर आये हैं । संक्षेप में देखा जाये, तो पैसे बचाने के लिए बैंकों में पैसे जमा करना फिर भी एक प्रमुख तरीका है । वित्तीय जोखिम से बचने के लिए अधिकतर नागरिकों का यह पसंदीदा विकल्प है ।