पुराने समय में चीनी परम्परा के अनुसार घर का स्थानांतरण करना कोई साधारण बात नहीं है। सर्वप्रथम, मुहूर्त निकाल कर अच्छा समय देखा जाता है। सब से बेहतर समय दोपहर से पहले का होता है, और सुर्यास्त से पहले स्थानांतरण का काम पूरा करना चाहिए । रात को नये घर में प्रवेश करना अशुभ माना जाता है । घर स्थानांतरण के दिन यह जरूरी है कि घर वाले ज्यादा से ज्यादा मंगलसूचक बातें कहें, झगड़ा न करें व बाल-बच्चों को गाली न दें, स्थानांतरण के दिन दोपहर को नये मकान में सोना भी मना है, नहीं तो घर वालों को बाद में आसानी से बीमारी लग सकती है । नये मकान में रहने के दिन की रात को सभी परिजन एक साथ मीठा भोजन करते हैं, इस का अर्थ है पूरा परिवार सही सलामत व सुखी रहे । आज के जमाने में अधिक लोग इस के बारे में कम जानते हैं, पर वे खुशियां मनाने के लिये आम तौर पर नये मकान में संबंधियों व मित्रों को खाना खिलाते हैं ।