पाठ 36 अपार्टमेंट की तलाश

 सीआरआई हेतु बातें
 

भारत की ही तरह चीन में युवा विवाह होने से पहले आम तौर पर अपने माता-पिता के साथ रहते हैं । विवाह करने के बाद भी, कुछ अपने मां-बाप के साथ ही रहते हैं । बच्चे होने के बाद माता-पिता उन के बच्चे की देखभाल कर सकते हैं । लेकिन, कुछ युवा अपने आप मकान किराए पर ले कर रहते हैं या अपना मकान खरीद लेते हैं । मकान खरीदते समय एक बार सभी पैसे दिए जा सकते हैं या किश्तों पर भी पैसे चुकाए जा सकते हैं । गरीब परिवार सस्ता मकान खरीद सकते हैं या सरकारी सस्ता मकान किराए पर ले सकते हैं । लेकिन, इस के लिए सब से पहले उन्हें आवेदन-पत्र देना पड़ता है । हालांकि सस्ते मकान आम तौर पर शहर के केंद्र से दूर हैं, फिर भी भूमिगत रेलवे से आने-जाने की काफी सुविधा है ।