पाठ 35 बाल बनाना

 सीआरआई हेतु बातें
 

चीन में ब्यूटी पार्लर व हेयर ड्रायर उद्योग बहुत विकसित है ।
कुछ ब्यूटी पार्लर में पेशेवर हेयर डिजाइनर आप को सेवा प्रदान कर सकते हैं । ब्यूटी पार्लर में हेयर डिजाइन, बाल धोना, मालिश करना, चंपी करने समेत तरह-तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं । अगर आप को हेयर डिजाइनर की सेवा चाहिए, आप पहले बुक कर सकते हैं । ब्यूटी पार्लर में आप को अच्छे-अच्छे हेयर ब्यूटी से जुडे उत्पाद मिलते है, पर उन उत्पादों का दाम कम नहीं है । कुछ ब्यूटी पार्लर में मालिश की सेवा भी उपल्ब्ध है, आप मालिश का आनंद उठा सकते हैं ।