पाठ 34 होटल में

 सीआरआई हेतु बातें
 

चीन में अगर आप बाहर की यात्रा करना चाहते हैं, ग्रुप पर्यटन में शामिल होने के अलावा आप स्व सहायता कर यात्रा कर सकते हैं । आप ट्रैवल एजेंसी के जरिये होटल का कमरा बुक कर सकते हैं या खुद टेलीफोन व इंटरनेट से बुक कर सकते हैं। बडे शहरों में होटलों के अलावा इक्नोमिक होटल चेन भी हैं, जो साफ और सस्ती सुविधा देते हैं । इस के अलावा होटल अपार्टमेंट भी उपलब्ध हैं, जो सुविधाजनक हैं । अगर आप ग्रामीण यात्रा करना चाहते हैं, तो किसानों के परिवार होटलों में ठहर सकेंगे।