चीन में अगर आप बाहर की यात्रा करना चाहते हैं, ग्रुप पर्यटन में शामिल होने के अलावा आप स्व सहायता कर यात्रा कर सकते हैं । आप ट्रैवल एजेंसी के जरिये होटल का कमरा बुक कर सकते हैं या खुद टेलीफोन व इंटरनेट से बुक कर सकते हैं। बडे शहरों में होटलों के अलावा इक्नोमिक होटल चेन भी हैं, जो साफ और सस्ती सुविधा देते हैं । इस के अलावा होटल अपार्टमेंट भी उपलब्ध हैं, जो सुविधाजनक हैं । अगर आप ग्रामीण यात्रा करना चाहते हैं, तो किसानों के परिवार होटलों में ठहर सकेंगे।