पाठ 33 पोस्ट ऑफिस में

 सीआरआई हेतु बातें
 

आजकल लोग डाकघर में न सिर्फ पत्र, पार्सल व पैसे भेजते है या पोस्ट कार्ड व डाक टिकट खरीदते हैं, बल्कि टेलीफोन बिल भी जमा कर सकते हैं । डाकघर में पैसे जमा करने का कारोबार भी होता है । चीन में डाक बैंक का अनेक साल तक विकास हुआ है । अब डाक बैंक चीन के वित्तीय बाजार का एक महत्वपूर्ण भाग है । इधर कुछ सालों में जनजीवन स्तर की उन्नति के साथ-साथ डाकघर अपने कारोबारों का निरंतर विस्तार कर रहा है । चीन के परंपरागत उत्सव फूल मून उत्सव के उपलक्ष्य में ग्राहक डाकघर के जरिये मून केक खरीदकर अपने दोस्तों व परिजनों को भेज कर अपनी शुभकामना दे सकते हैं ।