2008 से चीन में राजपत्रित छुट्टियां पहले के 10 दिनों से 11 दिनों तक बढ़ा दी गयीं हैं। इन में नया साल, श्रम दिवस, शहीद दिवस, ड्रेगन बोट दिवस व लालटेन दिवस पर अब अलग-अलग एक दिन की छुटटी होगी। वसंत त्यौहार व राष्ट्रीय दिवस पर अलग-अलग तौर पर तीन दिन की छुट्टियां होंगी। इस के अतिरिक्त हर सप्ताह के शनिवार व रविवार को दो दिन की छुट्टियां मिला ली जाएं, तो इस तरह आम लोग वसंत त्यौहार व राष्ट्रीय दिवस इन दो बड़े त्यौहारों के दौरान वास्तव में तीन दिन या सात दिन की पूरी छुट्टियां ले सकते हैं। छुट्टियों के दिनों में बाहर जाकर सैर-सपाटा करना एक फ़ैशन बन चुका है। चाहे पूरा परिवार एक साथ जाए या कुछ मित्र मिलकर एक साथ सैर करें। बहुत से लोग अपनी कार चला कर यात्रा करने का तरीका पसंद करने लगे हैं। जिन के पास अपनी कार नहीं है, वे लोग यदि चाहें तो किराये पर कार ले सकते हैं। वर्तमान में कुछ बड़ी कार कम्पनियों की वेबसाइट पर जा कर या सीधे कम्पनी में जाकर कार किराए पर ली जा सकती है। किराए पर कार लेने की औपचारिकता बहुत ही सरल होने लगी है। किराएदार लोगों को केवल अपना आई डी, लाइसेन्स पेइचिंग में पहुंचने का विमान टिकट पेश करने के साथ या कुछ गिरवी या किराए का एक हिस्सा नकद देने पर अपनी पसंद की कार किराए पर ली जा सकती है। किराए पर कार देने वाली कुछ कम्पनियां आप के पहुंचने से पहले कार को हवाई अड्डे तक ले जाने की सेवा भी प्रदान करती हैं। पहले से कार की बुकिंग की यात्री औपचारिकता पूरी करने के बाद आप ज़मीन पर पांव रखते ही कार से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।