चीनी लोग टेलीफ़ोन करते समय आम तौर पर喂(wèi) शब्द का प्रयोग करते हैं। यहां पर “喂” अंग्रेज़ी के हैलो के बराबर है। मिसाल के लिए喂,你是谁? (wèi, nǐshìshuí) यानि कि आप कौन हैं? या 喂,你找谁? (wèi, nǐzhǎo shuí) यानि कि आप किस से बात करना चाहते हैं? अंग्रेज़ी में टेलीफ़ोन पर की जाने वाली बातचीत रोज़मर्रा की बातचीत से बहुत अलग होती है। पश्चिमी लोग टेलीफ़ोन उठाते ही आम तौर पर पहले अपना टेलीफ़ोन नम्बर या अपने दफ़्तर का नाम बताते हैं। जैसे कि “हैलो, मैं जॉन बोल रहा हूँ ” या तो “हैलो, 52164768, मैं जिम हूँ”। अन्य दिलचस्प बातयह है कि चीनी लोग नम्बर “एक” को फ़ोन पर “ई” नहीं कहते, बल्कि “याओ” कहते हैं। यह चीनी सेना में आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। गिनते समय शब्दों को ऐसे बोला जाता है कि वे आसानी से समझ आ जाएँ और कोई चूक न हो। अर्थात इस का मुख्य मकसद यह है कि कई भाषाओं के समान उच्चारण की स्थिति में कहीं समझने में गल्ती न हो जाए।