पाठ 26 बस पकड़ना

 सीआरआई हेतु बातें
 

चीनी लोग दूसरों की मदद करने में आनंद महसूस करते हैं, बुजु़र्गों व बच्चों को सहारा देना व आपसी मदद करना बेहतरीन नैतिकता मानी जाती है। दफ्तर के सहयोगियों में किसी पर कोई मुश्किल आना पड़े, तो सभी लोग किसी न किसी तरह उस की समस्या को हल करने की कोशिश करते हैं। पड़ोसियों के बच्चे स्कूल से घर लौटते हैं, उन के अभिभावकों के घर वापस लौटने से पहले, वे पड़ोसियों के घर में स्कूल के पाठों का अभ्यास करते हैं, यहां तक कि वहां खाना भी खा लेते हैं वगैरह... वगैरह। पश्चिमी देशों में किसी दूसरे की मदद करना, उन का ख्याल रखना या हमदर्दी जताना आदि तभी ठीक माना जाता है, जब कोई मदद मांगे। विदेश में पढ़ रहे एक चीनी छात्र ने अमरीका में एक बूढ़े प्रोफेसर को भीड़ भरी सड़क पर धीमे-धीमे रास्ते पार करते देखा, तो उसे हमदर्दी महसूस हुई और वह भागता हुआ उस बूढ़े को रास्ता पार करने में मदद करने उस के पास पहुंचा, लेकिन बूढ़े प्रोफेसर को खुशी नहीं हुई, क्योंकि उस का मानना था कि वह अभी इतना बूढ़ा नहीं है कि उसे दूसरों की मदद की ज़रुरत पड़े।