पाठ 25 रास्ता पूछना

 सीआरआई हेतु बातें
 

मुलाकात के समय अभिवादन करने के तौर तरीकों में चीनी और पश्चिमी लोगों में कोई खास फ़र्क नहीं है। उदाहरणार्थ मिलने पर हम हेलो, नमस्ते बोलते हैं और विदाई के वक्त फिर मिलेंगे बोलते हैं। लेकिन चीन में एक दूसरे का अभिवादन करने में अकसर समय और स्थल की विशेषता पर भी ध्यान दिया जाता है। मसलन् आप रास्ते में किसी परिचित से मिले तो वह पूछेगा आप कहां जा रहे हैं? क्या आप काम पर जा रहे हैं?क्या खाना खा लिया है? इत्यादि। चीनी लोगों की इस प्रथा से अज्ञात पश्चिमी लोग ऐसा अभिवादन सुन कर जरूर आश्चर्यचकित हुए होंगे। क्योंकि यह सब उन की नज़र में निजी गोपनीयता के सवाल है। अत: एक दूसरे से मिलने पर वे ज्यादातर हाए, हैलो, गुड मर्निंग, हॉउ आर यू बोलते हैं। या भारत में नमस्ते, राम राम, क्या हाल है आदि कहते हैं या मौसम के बारे में बात करते है: आज का मौसम बहुत सुहावना है।