पाठ 19 फल बाज़ार

 सीआरआई हेतु बातें
 

बहुत से पश्चिमी दोस्तों के लिए किसी एक व्यक्ति की आय या खरीदी हुई चीज़ के लिए आपने कितने पैसे दिए हैं पूछना शिष्टाचार की बात नहीं है। जबकि चीन में स्थिति बिल्कुल अलग है। वास्तव में यहां दाम की पूछताछ आदि रोज़मर्रा की बातचीत के मुख्य हिस्से होते हैं, जैसे कि “आप ने जो घड़ी पहन रखी है उसका क्या दाम है?”, “आप के मकान का किराया कितना है”, “आप ने ये सेब कितने में खरीदे हैं”। जब आप इस तरह के सवाल सुनें, तो कृपया चकित न हों। यदि आप को अच्छा न लगे और आप इस का सीधा जवाब न देना चाहते हों, तो आप टालकर कह सकते हैं: “मैं भूल गया”या“मुझे नहीं मालूम”।