पश्चिमी देशों में वेतन को निजी गोपनीय मामला माना जाता है और लोग आम तौर पर दूसरों को अपना वेतन नहीं बताते हैं। लेकिन चीन में वेतन या आय की चर्चा आम बात है। इस का कारण यह है कि अतीत में चीनी लोगों के वेतनों में ज्यादा फ़र्क नहीं था। चीन में कुछ लोग अपने साथियों और सहकर्मियों के साथ वेतन की चर्चा करना पसंद करते हैं। खास कर अच्छे मित्र जब बहुत लम्बे समय से नहीं मिले थे, तब पुनः मिले, तो एक दूसरे की आमदनी के बारे में पूछते हैं। फिलहाल चीन की नयी पीढ़ी के लोग इंटरनेट की अपनी वेबसाइट पर अपने वेतन, भत्ते तथा बोनस का खुलासा देते हैं, और दूसरे व्यवसायों में कार्यरत लोगों को अपने व्यवसाय की आय की जानकारी देते हैं, ताकि विभिन्न व्यवसायों की आय के बारे में साफ़ साफ़ जानकारी मिल सके।

