Web  hindi.cri.cn
सीपीसी की 18वीं कांग्रेस पेईचिंग में उद्घाटित
2012-11-08 09:32:48

 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा 8 नवम्बर को पेइचिंग के बृहत जन सभा भवन में धूमाधूम के साथ उद्घाटित हुई, पार्टी के प्रमुख नेता और 2300 प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित हुए।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव हु चिनथाओ ने पार्टी की 17वीं केन्द्रीय कमेटी की ओर से कांग्रेस में रिपोर्ट दी और उसे पार्टी कांग्रेस के सामने सर्वे जांच के लिए पेश की। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर अडिग रूप से चलने में देश का नेतृत्व करेगी।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा और उस में चुनी जाने वाली केन्द्रीय कमेटी पार्टी की सर्वोच्च नेतृत्वकारी संस्था है जो हर पांच साल एक बार आयोजित होती है। वर्तमान में पार्टी के कुल 8 करोड़ से अधिक सदस्य हैं और जिनमें से 2200 प्रतिनिधि चुने गए हैं, वे मुख्यतः 1978 में देश में सुधार व खुलेपन का कार्य शुरू होने के बाद पार्टी में शामिल सदस्य हैं।

कार्यविधि के मुताबिक, 18वीं पार्टी कांग्रेस के प्रतिनिधि आगे के सात दिन में हु चिनथाओ की रिपोर्ट पर विचार विमर्श करेंगे, संशोधित पार्टी चार्टर की जांच करके उसे पारित करेंगे, पार्टी की केन्द्रीय अनुशासन जाच कमेटी की कार्य रिपोर्ट की जांच करेंगे और नयी पार्टी केन्द्रीय कमेटी और केन्द्रीय अनुशासन जांच कमेटी चुनेंगे।


1 2 3 4 5 6 7 8
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040