Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय गार्डन मेला
2013-06-03 17:02:43

जब हमारे सीआरआई संवाददाता वहां गए तो पाया कि वह पार्क 40 से अधिक किस्मों के फूलों से सजा हुआ है। वो पार्क सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था। उसकी मनमोहक महक से सारा वातावरण सुगंधित हो रहा था। यह सच ही है कि फूलों का एक अपना ही अलग आकर्षण होता हैं।

इस एकस्पो में आए सभी पयर्टक बड़े ही सावधानी से बनाया गया प्रभावशाली शृंखला का उद्यान का आनंद उठा सकते है जो विशेष रूप से पारंपरिक चीनी शैली में तैयार किया गया हैं। छह महीने तक चलने वाले इस एकस्पो में लगभग एक हजार सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें संगीत, और ओपेरा प्रदर्शन भी शामिल है।

एक्सपो के दौरान, बीजिंग का ऐतिहासिक योंगतिंग टॉवर को हर रात रंगबिरंगी बिजली बत्तियों से जलाया जाएगा, और एक्सपो खुद रात में जुलाई से सितंबर तक जनता के लिए खुला रहेगा।

पर्यटकों के आराम और सुकून के लिए, बीजिंग गार्डन एक्सपो ने पार्क में इलेक्ट्रिक कारों का भी इंताजाम किया हुआ हैं, ताकि कोई भी पयर्टक अगर थक जाए तो इलेक्ट्रिक कार से भी पूरे उद्यान का भ्रमण कर सकें। वे मूल रूप से पूरे उद्यान को कवर करते हैं। इसके साथ ही मुख्य दर्शनीय स्थलों में टिकटों का खरीदा जाना भी बहुत सुविधाजनक है।


1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040