बीजिंग के मेयर और प्रदर्शनी के आयोजन समिति के अध्यक्ष, वांग अनशुन उद्घाटन समारोह मे् मौजुद थे और कहा, "यह कार्यक्रम शहर को हरा-भरा बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम बीजिंग शहर को सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टि के साथ-साथ हरित विकास की नज़र में भी विशिष्ट बनाने की रणनीति को लागू करेंगे। हम अपने शहरी पर्यावरण और आर्थिक विकास की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि एक सुन्दर चीन बनाने के राष्ट्रीय प्रयासों में योगदान दे सकें।"
यह एक्सपो आवास और शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय और बीजिंग नगरपालिका सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस एक्सपो को देखने आए विदेशी पर्यटकों ने बताया कि वे इस एक्सपो से काफी प्रभावित हैं। कुछ लोगों ने यहां तक भी कहा कि इस बार का गार्डन एक्सपो पिछले आठ एक्सपों की तुलना में कही अधिक अच्छा हैं। बीजिंग की नगरपालिका सरकार ने इसे पहले ही बहुत गंभीरता से लिया है और कार्यक्रम के मानकों में सुधार भी किया है।
यह एक्सपो छह महीने तक चलेगा और 17 लाख घरेलू और विदेशी दर्शकों के आने की उम्मीद हैं। इस कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 1,000 सांस्कृतिक गतिविधियां और प्रदर्शन भी आयोजित की जाएगी।