अनिलः डांस रिऐलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में जज की भूमिका अदा कर रहे डांस मास्टर टेरेंस लुईस को बॉलिवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
हालांकि , उनका यह जरूर मानना है कि अगर वहां वाकई डांस सिखाना हो तो उन्हें इस काम से कोई परहेज नहीं। टेरेंस कहते हैं, 'डांस इंडिया डांस में काम करने के बाद मुझे बड़े बड़े डायरेक्टर्स के ऑफर्स आए मगर मैंने एक भी एक्सेप्ट नहीं किया है।
मैं फिल्में नहीं करता क्योंकि मैं वहां इंजॉय नहीं करता। मैं किसी आर्टिस्ट को स्पॉट पर वन...टू...थ्री...सिखाकर उसे कैमरा और कॉस्ट्यूम की मदद से बेहतर बनाने में कतई इंट्रेस्टेड नहीं हूं। मैं डांस से प्यार करता हूं और अच्छा डांस देखना चाहता हूं।
बिल्कुल सही कहा, वैसे टेरेंस आपको जहां काम करने में मज़ा आए, वहीं कीजिए। अभी हम गीत सुनने की सोच रहे हैं, तो लीजिए दोस्तो पेश है थैंक्यू फिल्म का गीत, बोल हैं प्यार दो प्यार लो।
इसे सुनना चाहते हैं गया, बिहार से जावेद ख़ान,जमील ख़ान, शाहिना प्रवीण, कहकशां जबीं, जे के खान, शबीना खातून, जरीना खातून, मोकिमन खातून आदि श्रोता।
लिलीः प्यार दो प्यार लो गीत के बाद पेश है आज के प्रोग्राम का लास्ट सांग, जिसे हमने लिया है तीस मार खां फिल्म से, बोल हैं वल्लाह रे वल्लाह.....
इसकी फरमाईश की है कांशीराम नगर यूपी से योगेन्द्र नायक, गीता नायक, रमन साहू, अंजलि वर्मा, पवन वर्मा, मुशीर खां, शहाना शबनम आदि ने ।
अनिलः दोस्तो हमें आपके फरमाइशी पत्रों का इंतजार रहेगा, आपको ये प्रोग्राम कैसा लगता है, हमें जरूर लिखिएगा, आपके लिए पत्र या हमारी वेबसाइट दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं, उम्मीद है कि आप अगले पोग्राम के अपनी पसंद के सांग जल्द ही हमें भेजेंगे, तो अब देर किस बात की है, उठाईए पैन या फिर सीधे जाइए सीआरआई की वेबसाईट पर, और लिख भेजिए अपनी पसंद के सांग। लेकिन इस उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी समय, इसी दिन आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।





