...
लिलीः परिणीता' से लेकर 'द डर्टी पिक्चर' में अलग-अलग किरदार निभा चुकी विद्या बालन अब विवाहेत्तर संबंध जैसे दमदार विषय पर कुछ करना चाहती हैं।
विद्या ने कहा 'हमारा जीवन कई तरह के उतार-चढ़ाव देखता है इसलिए मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिसमें कुछ ऐसी ही बात हो। चाहे वह 'अर्थ' या 'सिलसिला' जैसी फिल्म हो, जिसमें विवाहेत्तर संबंधों की बात हो क्योंकि हम जहां भी जाते हैं, वहां इसके बारे में सुनते ही हैं।'
वर्ष 1982 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी 'अर्थ' में शबाना आज़मी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और राज किरण ने काम किया था। यह फिल्म विवाहेत्तर संबंधों पर थी।
अनिलः हां तो दोस्तो इस बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, इसे हमने लिया है फालतू फिल्म से, गीत के बोल हैं चार बज गए .....इसे सुनना चाहते हैं अनामदर्शी मसीह बुद्ध रेडियो लिस्नर्स क्लब भिण्ड से अनामदर्शी, सिद्धार्थ कुमार व राजकुमारी आदि श्रोता।
अनिलः सांग से पहले हम बात कर रहे थे विद्या बालन की, जो अब एक्सट्रामेरिटल अफेयर पर बनने वाली फिल्म में काम करने की इच्छुक हैं। वैसे वर्ष 1981 में इसी विषय पर बनी यश चोपड़ा की सिलसिला में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, संजीव कुमार और रेखा ने काम किया है।
पिछले कुछ समय से एक के बाद एक हिट फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी विद्या ने अब इंदिरा गांधी पर फिल्म बनने पर उसमें काम करने की इच्छा भी जताई है। उन्होंने कहा 'मैं इंदिरा गांधी पर बनने वाली फिल्म या वैसी किसी फिल्म में भी काम करना चाहूंगी।'
फिलहाल विद्या एक हास्य थ्रिलर 'घनचक्कर' में काम करने वाली हैं। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी होंगे। उन्होंने कहा कि हास्य उन्हें पसंद है और वह इसमें कुछ नया करना चाहेंगी।
लिलीः चलिए हमें भी विद्या की आने वाली फिल्मों का इंतजार रहेगा, लेकिन अभी सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग, जिसे हमने लिया है माय नेम इज़ ख़ान फिल्म से, गीत के बोल हैं नूर ए खुदा।





