अनिलः बॉलीवुड से अब हॉलिवुड का रुख करते हैं। बोस्निया युद्ध के दौरान एक प्रेम कथा को पेश करने वाली हॉलिवुड एक्ट्रेस एंजलीना जॉली के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म के सर्बिया में प्रीमियर के दौरान सिर्फ 12 लोग पहुंचे और कुछ तो इसके खत्म होने से पहले ही बाहर चले गए।
इन द लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी फिल्म के बारे में फैली अफवाहों के उलट इसे सर्बिया में प्रतिबंधित नहीं किया गया। जॉली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग 2010 में की गई थी। यह फिल्म एक मुसलमान महिला और एक सर्बियाई पुरूष की कहानी बयां करती है। युद्ध से पहले इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और यह दोनों दोबारा उस वक्त मिले, जब महिला को बोस्नियाई सर्ब सैन्य टुकड़ी ने बंदी बना लिया। इस सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व उसका पूर्व प्रेमी कर रहा था।
लिलीः सर्बिया के लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस फिल्म ने उन्हें सिर्फ खलनायक के तौर पर पेश किया है।
हां तो दोस्तो अब समय हो गया है प्रोग्राम के नेक्स्ट सांग का, जिसे हमने लिया है बॉर्डर फिल्म से, गीत के बोल हैं, हमें जब से। इसे सुनना चाहते हैं अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, ज्योति ताई, दिपाली, पवन कुमार आदि श्रोता।
अनिलः बहुचर्चित फिल्म जंजीर, जिसके बाद अमिताभ बच्चन की किस्मत ही बदल गई। बताया जा रहा है संजय दत्त को जंजीर के रीमेक में काम करने का ऑफर मिला है। अगर सब सही रहा तो वे पठान शेर खान के रोल में नज़र आएंगे। यह वही रोल है , जो ऑरिजनल फिल्म में प्राण ने किया था और उन्हीं की तरह वह ' यारी है ईमान मेरा गाने पर..ठुमकते हुए दिखेंगे। हम सभी को इंतजार रहेगा, शेर ख़ान को देखने का। अभी श्रोताओं को इंतजार है आज के प्रोग्राम के अंतिम सांग का। जिसे हमने लिया है विवाह फिल्म से, गीत के बोल हैं हमारी शादी में बाकी हैं, इस गीत को सुनने की फरमाईश की है, सौराष्ट्र, पोरबंदर से कमाल कमाणी, परवीन कमाल, तस्लीम, मोहसीन, मेहुल, रेनु, सोनू और निलोफर आदि श्रोताओं ने। वे लिखते हैं इससे पहले भी आपके प्रोग्राम के लिए दो पत्र भेजे थे, लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया। कमाल जी आज हम आपकी शिकायत दूर कर रहे हैं, उम्मीद है कि आप आगे भी हमें पत्र या वेबसाईट के ज़रिए अपनी फरमाईश के सांग भेजते रहेंगे।
अनिलः दोस्तो हमें आपके फरमाइशी पत्रों का इंतजार रहेगा, आपको ये प्रोग्राम कैसा लगता है, हमें जरूर लिखिएगा, आपके लिए पत्र या हमारी वेबसाइट दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं, उम्मीद है कि आप अगले पोग्राम के अपनी पसंद के सांग जल्द ही हमें भेजेंगे, तो अब देर किस बात की है, उठाईए पैन या फिर सीधे जाइए सीआरआई की वेबसाईट पर, और लिख भेजिए अपनी पसंद के सांग। लेकिन इस उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी समय, इसी दिन आपसे फिर मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए, हमें इज़ाजत दें...बाय-बाय, नमस्ते, शब्वा खैर, अलविदा।





