लिलीः मिल्खा सिंह कहते हैं कि लोग उन्हें केवल उनके नाम और पेशे से जानते हैं लेकिन यह नहीं मालूम कि मैं अपनी लाईफ में कितने संघर्षों और कितनी मुश्किलों से गुजरा हूं। बहुत छोटी सी उम्र में मेरे माता पिता की मौत हो गई थी और मां बाप के बिना बच्चे के लिए आगे बढ़ना आसान नहीं होता..लेकिन मुझे यकीन था कि मुझे यह करना है और मैंने इसके लिए अपना जीवन लगा दिया।
अनिलः वहीं अपनी फिल्म के बारे में राकेश ने कहा मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है, मिल्खा जी मेरे आदर्श रहे हैं और मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण परियोजना है। फिल्म किसी धावक या खेल की कहानी के बारे में नहीं है , लेकिन यह एक मानवीय कहानी है। यह इस बारे में है कि समर्पण और कठिन परिश्रम किसी भी चीज को संभव बना सकता है। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। इसका कुछ भाग पंजाब में फिल्माया जाएगा। इसमें सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।
वाकई मिल्खा सिंह आज भी तमाम युवाओं के लिए एक मिसाल हैं, उम्मीद है कि उनकी लाईफ पर बनने वाली फिल्म भारतीयों को इंस्पायर करने में सफल होगी।
इसके साथ ही वक्त हो गया है प्रोग्राम के अगले गीत का, जिसे हमने लिया है, रिफ्यूजी फिल्म से, बोल हैं, ऐसा लगता है। इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं सहावर टाउन यूपी से पवन वर्मा, मुशीर अहमद, रमन साहू, योगेंद्र नायक और भटिंडा पंजाब से अशोक ग्रोवर, परवीन ग्रोवर, नीति ग्रोवर, पवनीत ग्रोवर व विक्रमजीत आदि श्रोता।
लिलीः चर्चित फिल्म निर्देशक महेश भट्ट सिर्फ मसाला फिल्मों के सीक्वल बनाने के आरोप से काफी आहत हैं। उन्होंने तो दर्शकों को ढोंगी तक कह डाला। वे आगे कहते हैं, जब अर्थ और सारांश जैसी गंभीर किस्म की फिल्में बनती हैं तो उन्हें पूछने या देखने वाला कोई नहीं होता, मगर राज, जन्नत और जिस्म देखने वालों की तादाद से सभी शो हाउसफुल रहते हैं। ऐसे में गंभीर विषयों पर आधारित फिल्में बनाने का क्या औचित्य है? आर्ट फिल्मों के मामले में तकरीबन हर बार लागत तक निकाल पाना मुश्किल होता है। जिस दिन दर्शक आर्ट फिल्में देखना शुरू करेंगे, उस दिन मैं जरूर अर्थ और सारांश का सीक्वल बनाऊंगा।
अनिलः सुना है हाल ही में राज-3 की शूटिंग शुरू हुई है, जबकि जिस्म-2 के भी स्टार कास्ट तय किए जा चुके हैं। जन्नत के सीक्वल पर भी काम चल रहा है। ये सभी मसाला फिल्में हैं।
दोस्तो हमारी चर्चा जारी रहेगी, पहले सुनते हैं आज के प्रोग्राम का चौथा सांग, जिसे हम पेश करने जा रहे हैं, स्लम डॉग मिलियनेयर फिल्म से, गीत के बोल हैं, जय हो। इसे पसंद किया है भानपुर, भोपाल, मध्य प्रदेश से, रामगोपाल विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, ग्यारसी, बंटी, संजय, सूरज, सोनू व लक्ष्मी आदि ने।





