Web  hindi.cri.cn
शी चिनफिंग सहित नए चीनी नेता देशी-विदेशी संवाददाताओं से मिले
2012-11-15 14:48:33

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं केंद्रीय समिति के प्रंथम पूर्णाधिवेशन में नव निर्वाचित महासचिव शी चिनफिंग और केंद्रीय पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य ली खछ्यांग, चांग दच्यांग, यू जनशङ, ल्यु युनशान, वांग छीशान और चांग काओली 15 नवम्बर की सुबह जन बहृद भवन में देशी विदेशी संवाददाताओं से मिले।

शी चिनफिंग ने कहा कि पार्टी के सभी सदस्यों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी और देश की विभिन्न जातियों की जनता की अभिलाषा को साथ लेकर आगे बढ़ना हमारे भावी लक्ष्य की प्रेरणा है।

उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य देश की विभिन्न जातियों की जनता का नेतृत्व कर चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान बखूबी अंजाम देने की कोशिश करना है। हम वैचारिक बंधन तोड़कर सुधार व खुलेपन को जारी रखते हुए जन जीवन से जुड़े सवालों का समाधान करेंगे और अविचल रूप से समान समृद्धि वाले रास्ते पर आगे चलते रहेंगे।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन को विश्व की ज्यादा जानकारी लेनी चाहिए, जबकि विश्व को भी चीन की ज्यादा समझ लेने की ज़रूरत है। आशा है कि भविष्य में देशी विदेशी संवाददाता चीन व विश्व के विभिन्न देशों के बीच आपसी समझ को मज़बूत करने के लिए ज्यादा कोशिश व योगदान कर सकेंगे।

गौ रतलब है कि पांच महाद्वीपों के 42 देशों के 180 मीडिया संस्थाओं के 250 विदेशी संवाददाताओं, हांगकांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों व थाईवान क्षेत्र के करीब सौ पत्रकारों सहित भीतरी इलाके के 60 मीडिया संस्थाओं के संवाददाता इस सम्मेलन में उपस्थित हुए।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040